24.1 C
Bhopal

ISI एजेंट के रूप में काम कर रहे दिग्गी, भाजपा विधायक का पलटवार, कहा-हमेशा खड़े रहते हैं पत्थरबाजों के साथ

प्रमुख खबरे

भोपाल। गुना में हनुमान जयंती के मौके निकाले जा रहे चल समारोह में हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर सियासत गरमाई हुई है। घटना पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के दिए बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने जोरदार पलटवार किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने यहा तक कह दिया है कि आप हिंदुस्तान में रह भले ही रहे हैं लेकिन आप पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट के रूप में यहां काम कर रहे हैं।

भाजपा विधायक ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि घटना गुना की हो, खंडवा, खरगोन या देश के किसी भी हिस्से की हो। आपने राम जी के गानों पर तो सवाल खड़े कर दिए, कि जय श्री राम के गाने बज रहे थे इसलिए उनसे आपको आपत्ति हो गई। कभी आपने यह नहीं पूछा कि इतने पत्थर मस्जिद में या मुसलमान की छत पर क्यों रखे गए? इतने पेट्रोल बम बनाकर मुसलमान ने क्यों रखे थे? हथियार क्यों रखे थे?

मुसलमानों से कभी नहीं पूछा की उनके पास पत्थर कहां से आए
आप कभी मुसलमान से यह सवाल नहीं करोगे कि उनके पास पत्थर कहां से आए। पेट्रोल बम कहां से आए? तलवार कहां से आई? निर्दोष हिंदुओं को मारने के हथियार कहां से आए? जब भी अपने सवाल किए हैं तो आप ने राम पर, कृष्ण पर, महावीर स्वामी पर, गौतम बुद्ध पर सवाल किए। कभी आपने आतंकियों पर सवाल नहीं किया। इससे यह लगता है कि आप हिंदुस्तान में रह भले ही रहे हैं लेकिन आप पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट के रूप में यहां काम कर रहे हैं।

पूरी कांग्रेस मुसलमानों की चाटुकारिता कर रही
रामेश्वर शर्मा ने कहा- पत्थर फेंकने वाले मुसलमान चाहे कश्मीर में हों, गुना में हों, खंडवा में हों, मेरठ में हों या संभल में हों, आप हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं और हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। पत्थर फेंकने वालों को शाबाशी देने का काम आप करते हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि पूरी कांग्रेस हिंदू और सनातन विरोधी है। पूरी कांग्रेस मुसलमानों की चाटुकारिता कर रही है और जिन्ना की चाल चल रही है। दिग्विजय सिंह पछताओगे और पूरी कांग्रेस खत्म हो जाएगी। जय श्रीराम का नारा बुलंद था, बुलंद है और वह बुलंद ही रहेगा।

यह है पूरा मामला
बता दें कि गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर मस्जिद के पास पत्थरबाजी हुई थी। घटना के बाद वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया था। सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की और पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में मस्जिद के पास स्थिति को नियंत्रित किया था।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे