नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल यानि बुधवार को सभी 70 सीटों पर मतदान होगा। लेकिन इससे पहले दिल्ली का सियासी पारा हाई है। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद राजनीतिक दल एक-दूसरे पर मारपीट और कैश बांटने के आरोप लगा रहे है। जिसको लेकर सोमवार की देर रात हंगामा भी होता रहा। अब दिल्ली की सीएम आतिशी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ गई है। दिल्ली पुलिस ने उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के भतीजे मनीष बिधूड़ी पर भी आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया। मनीष बिधूड़ी पर रिप्रेजेंटेशन आॅफ पीपुल एक्ट के तहत कर्रवाई की गई है। एक गाड़ी में संदिग्ध सामान होने की बात की जा रही थी लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला।
आतिशी पर आरोप है कि वो 10 गाड़ियों में अपने 50-60 समर्थकों के साथ फतेह सिंह मार्ग पहुंची थीं। पुलिस ने जब अचार संहिता का हवाला देते हुए वहां से जाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। चुनाव आयोग की शिकायत पर आतिशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरा मामला आतिशी के समर्थकों के खिलाफ दर्ज हुआ है। यह मामला सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस पर हमले को लेकर दर्ज किया गया है। एक वीडियो में आतिशी के समर्थक सागर मेहता को पुलिस वाले को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस वाला वीडियो बना रहा था. तभी आतिशी के साथ रहने वाले दो लड़कों में से एक सागर ने वीडियो बना रहे पुलिस वाले को थप्पड़ मार दिया. इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने आतिशी के ट्विटर पोस्ट पर रिप्लाई किया है।
दिल्ली पुलिस ने रिप्लाई में लिखा- 3-4 फरवरी की रात 12:30 बजे, कालकाजी से आप उम्मीदवार 50-70 लोगों और 10 वाहनों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर पाई गई। पुलिस ने उन्हें आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के चलते रास्ता खाली करने को कहा। फ्लाइंग स्क्वॉड की शिकायत पर, पीएस गोविंदपुरी में बीएनएस की धारा 223 और आरपी एक्ट 126 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं आतिशी ने पुलिस को शिकायत दी है जिसमें उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दिल्ली के झुग्गी वालों को धमकाने का आरोप लगाया है।