मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बढ़ गए हैं, अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात एक अपराधी ने सतना के एक थाने के घुसकर पुलिस आरक्षक को गोली मार दी।
गोली आरक्षक के कंधे में लगी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा भेज दिया गया।
जैतवारा थाना परिसर में देर रात लगभग 12 बजे एक युवक ने खाना खाने बैठे प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मार दी। गोली मारने के बाद युवक फरार हो गया है।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उधर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं।