मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एक दिन पहले हुए हमले के बाद कांग्रेस पार्टी विरोध दर्ज करा रही है। सोमवार को भोपाल जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुरानी विधानसभा मिंटो हॉल स्थित प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया और हमले की निंदा की।
इधर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल डीजीपी से मुलाकात कर जीतू पटवारी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने कहा है कि हम मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा सरकार को चेतावनी देते हैं कि ऐसे कायराना हमले से न तो जीतू पटवारी के हौसले टूटेंगे और न ही कांग्रेस का संघर्ष रुकेगा।साथ ही नशा माफिया एवं वोट चोरी के खिलाफ हमारा संकल्प और भी मज़बूती के साथ आगे बढ़ेगा।
मप्र के पूर्व कानून मंत्री व कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने जीतू पटवारी के सुरक्षा की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी कांग्रेस के पीसीसी चीफ हैं, किसी भी पार्टी के नेता हो, किसी की सुरक्षा में चूक न हो इसका ध्यान रखा जाए। हर नागरिक को सुरक्षा मिलनी चाहिए। शर्मा ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर हमला करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्ष ने उनके ऊपर हमला करवाया। 40 लोगों को लेकर आए और उनकी गाड़ी के कांच तोड़ दिए। घटना के बाद कांग्रेसी स्टेशन रोड थाना पर शिकायत दर्ज करने पहुंचे थे।
कांग्रेस के आरोप
1- जीतू पटवारी पर हो रहे हमले राजनीतिक साजिश का हिस्सा हैं।
2- विपक्ष के शीर्ष नेताओं को सुरक्षा न देना लोकतंत्र की भावना के विपरीत है।
3- कांग्रेस पार्टी इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी।
ये नेता हुए शामिल
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जेपी धनोपिया, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सबिस्ता जकी, पार्षद गुड्डू चौहान, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कंसाना, आसिफ जकी, पार्षद अशोक मारण पार्षद जीत राजपूत, पार्षद दानिश शब्बीर प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बरोलिया, युवा कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण कांग्रेस पदाधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।