भोपाल। कुंभ नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को एक महीने से अधिक बीत चुके हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो महाकुंभ अब समापन की ओर है, लेकिन महाकुंभ को लेकर देशभर में अब भी सियासत जारी है। महाकुंभ को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों दल एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार कर रहे हैं। इसी कड़ी में मप्र कांग्रेस अध्यक्ष चीफ जीतू पटवारी के बयान पर भाजपा ने जोरदार पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने तो जीतू से यहां तक पूछ लिया है कि दिग्विजय सिंह भी अपने पुत्र जयवर्धन सिंह के साथ डुबकी लगाने गये थे, तो क्या वो भी अपने पाप मिटाने गये थे ?
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने जीतू का एक वीडियो और दिग्विजय और जयवर्धन सिंह के महाकुंभ में डुबकी लगाने वाली तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे जी कहते है कि गंगा में डुबकी लगाने से क्या गरीबी दूर हो जायेगी और उनके मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी तो उनसे भी बढ़कर बयान दे रहे है। जब उनसे मीडिया ने सवाल पूछा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ कुंभ में डुबकी लगाने गये है।
सलूजा ने आगे लिखा- राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खरगे जी कुंभ में कब जा रहे है तो उन्होंने जवाब दिया कि वो अपने पाप मिटाने गये थे। इनके मुताबिक पवित्र महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना, पाप मिटाना है, उनका यह बयान बेहद आपत्तिजनक, बेहद शर्मनाक है। पटवारी जी को जवाब देना चाहिये कि दिग्विजय सिंह जी भी अपने पुत्र के साथ डुबकी लगाने गये थे तो क्या वो भी अपने पाप मिटाने गये थे।