34.9 C
Bhopal

कर्नल सोफिया मामला: मंत्री शाह के इस्तीफे पर अड़ी कांग्रेस, विधायकों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, राजभवन के बाहर किया प्रदर्शन

प्रमुख खबरे

भोपाल। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए अपमानजनक बयान बयान के बाद कांग्रेस उग्र हो गई है। शाह के इस्तीफे पर अड़ी कांग्रेस उनके खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है और पार्टी के सीनियर नेता भाजपा और शाह पर जमकर हमला भी बोल रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को मंत्री विजय शाह के खिलाफ मप्र कांग्रेस के विधायकों ने काले कपड़े पहनकर ने राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी। साथ ही शाह की इस्तीफे को लेकर सरकार पर भी जमकर हमला बोला।

कांग्रेस विधायकों ने राजभवन कसे बाहर प्रदर्शन करने से पहले राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की और विजय शाह के इस्तीफे की मांग वाला एक ज्ञापन सौंपा। इसके बाद राजभवन के गेट पर विधायकों ने प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने ‘विजय शाह इस्तीफा दो’ और ‘बीजेपी सरकार शर्म करो’ जैसे नारे लगाए।

सिंघार ने सीएम से पूछा यह सवाल
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव विजय शाह का इस्तीफा क्यों नहीं ले रहे हैं? विजय शाह ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी की है, जो न केवल सेना का अपमान है, बल्कि देश की बेटियों का भी अपमान है। मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह और उनकी पूरी कैबिनेट शाह के बयान का समर्थन करती है। यदि नहीं, तो तत्काल उनका इस्तीफा लिया जाए।”

मंत्री विजय शाह का कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान
बता दें कि विजय शाह ने इंदौर जिले के महू में एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए शाह के खिलाफ इंदौर के मनपुर थाने में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद बीजेपी ने शाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे कांग्रेस और आक्रामक हो गई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे