29.7 C
Bhopal

मंत्री के भीख वाले बयान पर कांग्रेस आक्रामक: नायक बोले-जिसे हम भगवान मानते है, उसे पटेल कह रहे भिखारी,हाथ में कटोरा लेकर की पीसी

प्रमुख खबरे

भोपाल। मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख वाले बयान पर मध्यप्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया है। उनके बयान को लेकर कांग्रेस पहले दिन से ही भाजपा पर हमलावर है। इसी कड़ी में बुधवार को तो पीसीसी मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बुधवार को पार्टी प्रवक्ताओं के साथ हाथ में कटोरा लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने यह ऐलान भी किया की मप्र कांग्रेस भाजपा नेताओं को कटोरे भेजेगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा कि जिस जनता को हम जनार्दन और लोकतंत्र में भगवान कहते हैं, उसे मंत्री पटेल भिखारी कहते हैं। वे आम आदमी को कीड़ा मकोड़ा समझते हैं। जनता ने ही उन्हें कितनी बार लोकसभा, विधानसभा भेजा। जनता की वजह से वह केंद्रीय मंत्री, राज्यमंत्री बने। इस दौरान नायक ने तंज कसते हुए कहा कि प्रहलाद पटेल केंद्र में कैबिनेट मिनिस्टर हुआ करते थे फिर उन्हें बहुत अनुत्तर दाई माना गया और उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया। मुझे पहले लगा कि इनका डिमोशन बार-बार क्यों हो रहा है, लेकिन आज मुझे लग रहा है तो यह बहुत नासमझ आदमी है। यह कोई बड़ा नुकसान कर सकते हैं, इसलिए क्रमश: इन्हें फिर से अनुभव के लिए नीचे के पायदान पर भेजा जा रहा है। यहां कुछ सीखने की बजाय वह ऐसी गलतियां कर रहे हैं जो लोकतंत्र में अक्षम्य है।

भिखारी कहो या लुटेरा कहो उन्हें तो जीतना ही है
नायक ने कहा कि सरकार में जरा भी समझ है तो इन्हें अपने पद से बर्खास्त करे। अगर ऐसा नहीं होता है, तो इसका अर्थ यह है जनता से पैसे लो और समस्याओं को अनसुना करो, क्योंकि एश्ट सेट है। चाहे भिखारी कहो या लुटेरा कहो उन्हें तो जीतना ही है। उन्होंने कहा- जनता की उपेक्षा का मूल कारण मुझे यह समझ आया कि उनके नेता दिन में अच्छा भोजन करके 4 घंटे सोते हैं। शाम को 1 घंटे घूमने जाते हैं ।जनता के कोई काम नहीं करते।

जिला मुख्यालय पर 6 से 8 मार्च तक प्रदर्शन
कांग्रेस जिला अध्यक्ष भोपाल प्रवीण सक्सेना ने बताया कि प्रहलाद पटेल के विरोध में सभी जिला मुख्यालय पर 6 से 8 मार्च तक प्रदर्शन किए जाएंगे। 10 मार्च को भोपाल में किसान कांग्रेस के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन होगा, जिसमें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ता-पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। 11 तारीख से 15 मार्च तक मोर्चा विभाग के अध्यक्ष विभागीय मंत्रियों को ज्ञापन देंगे। कांग्रेस बीजेपी नेताओं को आॅनलाइन कटोरे भेजेगी। कांग्रेस ने प्रहलाद पटेल से 6 सवाल भी पूछे।

गलती के बाद बचकानी सफाई दे रहे प्रहलाद पटेल
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने कहा मध्य प्रदेश सरकार में एक तरफ ऐसे लोग बैठे हैं, जो चुनाव के पहले कहते थे की जनता की समस्याएं अगर हल नहीं हुईं तो मैं सड़क पर आ जाऊंगा। आज जब सरकार में आ गए हैं तो जनता अपनी जायज मांगों और समस्याओं को लेकर उनके पास जाती है, तो जनता को लतियाते हुए भिखारी बता दिया जाता है। मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनता का लगातार अपमान किया और अब उसके ऊपर बचकानी सफाई दे रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने कहा कि हमारी कोशिश थी कि यह कटोरा लेकर हम भाजपा के कार्यालय पर देने जाएं। लेकिन भोपाल में कटोरा लेकर जाना अपराध है। हम अपराध नहीं करेंगे लेकिन हम इसे आॅनलाइन डिलीवरी सर्विस के जरिए भाजपा के नेताओं को पहुंचाएंगे।

मंत्री से कांग्रेस के 6 सवाल

  • 1- किसी शहीद के परिजन अपना अधिकार पाने आवेदन देते हैं, तो क्या वे आपकी नजर में भिखारी हैं?
  • 2- जनता इन्हें वोट दे, टैक्स दे और अधिकारियों के माध्यम से अड़ंगे लगते हैं तो जनता इन्हें रिश्वत दे?
  • 3- आप प्रदेश की लाड़ली बहनों को क्या वीरांगनाएं नहीं मानते। उन्हें लाड़ली भिखारन कहकर अपमान किया जा रहा है।
  • 4- मुफ्त की योजनाएं देने वाले शिवराज, मोहन यादव या नरेंद्र मोदी के लिए भी क्या आप यही कहेंगे कि समाज को स्वाभिमान से खड़ा करना अपराध है?
  • 5- मोदी जी ने 4 जातियां बताई हैं। तो क्या इस देश के गरीब, किसान, महिला, नौजवान भिखारी हैं?
  • 6- भोपाल में भीख लेना-देना अपराध है। इसे भीख घोषित करके जनता को जेल में डालने का षड्यंत्र भाजपा द्वारा किया जा रहा है?
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे