24.2 C
Bhopal

महाराष्ट्र के डिप्टी CM को गद्दार बताकर दिक्कत में आए कामेडियन, थाने में दर्ज हुई FIR, भड़के शिवसैनिकों ने भी चेताया

प्रमुख खबरे

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई विवादित टिप्पणी पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक ओर जहां उनके खिलाफ एमआईडीसी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है। वहीं शिवसैनिकों ने चेतावनी दी है शिंदे पर की गई विवादित टिप्पणी पर माफी मांगे वरना उन्हें मुंबई में घुसने नहीं देंगे। बता दें कि इससे पहले शिवैसनिकों ने मुंबई के खार इलाके में स्थित कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी और उस होटल पर भी हमला बोला था, जिसमें कथित तौर पर कॉमेडियन ने ये वीडियो शूट किया था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए शिवसेना युवा सेना के जनरल सेक्रेटरी राहुल कनाल को हिरासत में लिया है। इस मामले में पुलिस ने 19 लोगों को नामजद किया था और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में शिंदे पर विवादित टिप्पणी की थी। फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गीत जरिये उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखे कमेंट किए हैं। कामरा ने उन्हें गद्दार तक बता दिया है। इस वीडियो को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर भी डाला है। यही कमेंट शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं को नागवार गुजरी है और वह भड़क गए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि कामरा शिंदे से माफी मांगे वरना उनका मुंबई में खुलेआम घूमना मुश्किल कर दिया जाएगा। यही नहीं शिवसेना नेता संजय निरुपम ने रविवार को पोस्ट कर कामरा को चेतावनी दी है कि कल करेंगे कुणाल कामरा की धुलाई 11 बजे।

‘सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे’
शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक मुरजी पटेल ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। मुरजी पटेल ने कहा, ‘हमने अपने नेता के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। हमने उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे दो दिनों के भीतर एकनाथ शिंदे से माफी मांगें अन्यथा शिवसैनिक उन्हें मुंबई में स्वतंत्र रूप से घूमने नहीं देंगे। अगर वे कहीं भी सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे। हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और अपने राज्य के गृह मंत्री से अनुरोध करेंगे कि वे जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दें।’

कांग्रेस बोली- कानून का पालन करें
मामले में कांग्रेस ने शिवसेना और सरकार से कानून के हिसाब से कार्रवाई करने का आह्वान किया। कांग्रेस नेता अतुल लोंधे ने कहा, ‘मैं तोड़फोड़ का समर्थन नहीं करता। आप एक संवैधानिक पद पर हैं। आपकी भावनाएं आसानी से आहत हो जाती हैं, आपको पुलिस से संपर्क करना चाहिए था और शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी। कानूनी व्यवस्था में किसी को भी तोड़फोड़ करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता। कानून का राज है, जहां तक कुणाल कामरा ने कहा कि वह एक कॉमेडियन और लेखक हैं, वह समाज में होने वाली घटनाओं पर टिप्पणी करते हैं। अगर आपको स्टैंड-अप कॉमेडी, उसमें इस्तेमाल की जाने वाली भाषा से इतनी परेशानी है, तो इसे पूरी तरह से बंद कर दें। आप टिप्पणियों से इतना डरते क्यों हैं? यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और संविधान के खिलाफ है।’

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे