24.3 C
Bhopal

एआई एक्सप्रेस की फ्लाइट में टायलेट समझकर खोल दिया कॉकपिट का दरवाजा

प्रमुख खबरे

एआई एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-1086 सोमवार को बंगलूरू एयरपोर्ट से सुबह 8 बजे उड़ी थी। इस दौरान एक यात्री अपनी सीट से उठकर कॉकपिट के दरवाजे के पास पहुंचा और उसे खोलने की कोशिश करने लगा।

बंगलूरू से वाराणसी जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान में सोमवार को एक बड़ी घटना हुई। फ्लाइट में एक यात्री ने विमान के कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। यह पूरी घटना तब हुई, जब विमान उड़ान भर चुका था।

बताया गया है कि एआई एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-1086 सोमवार को बंगलूरू एयरपोर्ट से सुबह 8 बजे उड़ी थी। इस दौरान एक यात्री अपनी सीट से उठकर कॉकपिट के दरवाजे के पास पहुंचा और उसे खोलने की कोशिश करने लगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शख्स आठ अन्य लोगों के साथ सफर कर रहा था। इस घटना के बाद उस शख्स और उसके साथियों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सौंप दिया गया। फ्लाइट की सुरक्षित वाराणसी में लैंडिंग हुई।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बाद में इस घटना पर बयान भी जारी किया। विमानन कंपनी ने कहा कि फ्लाइट में किसी भी सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ था। बयान में कहा गया, “हमें इस घटना को लेकर आईं मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी है।

एक यात्री टॉयलेट (लैवेटरी) की खोज करता हुआ कॉकपिट के एंट्री एरिया में घुस गया। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सुरक्षा मानक लगातार अपनी जगह पर हैं और इनका उल्लंघन नहीं हुआ। इस मसले को संबंधित अधिकारियों को बता दिया गया है।”

एक अधिकारी ने बताया कि बंगलूरू से वाराणसी जाने वाली उड़ान संख्या IX-1086 के पायलट सिद्धार्थ शर्मा से एटीसी को एक संदेश प्राप्त हुआ कि नौ यात्रियों के समूह में से एक यात्री मणि ने कॉकपिट के दरवाजे का सुरक्षा कोड दबा दिया।

इसके बाद विमान में मौजूद चालक दल सतर्क हो गया। यात्री ने अपनी इस हरकत के बारे में अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि वह पहली बार विमान में सवार था। इसलिए उसे इसकी जानकारी नहीं थी।

चालक दल ने सभी साथी यात्रियों की पहचान की और सूचना के आधार पर सीआईएसएफ ने सभी यात्रियों से पूछताछ की। इस बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित किया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे