भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को खंडवा के दौरे पर पहुंचे। जहां से वह तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे और ब्रम्हपुरी घाट पर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ धर्मपत्नी सीमा यादव भी थीं। सीएम ने सपत्निक अमृतस्य मां नर्मदा पद परिक्रमा कर जीवनदायिनी मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेशवासियों के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि उन्होंने पुण्य सलिला नर्मदा मैया से मध्यप्रदेश पर कृपा बनाये रखने की प्रार्थना की। सीएम ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के भी दर्शन किए।
सीएम ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि मध्य प्रदेश की मां नर्मदा, अमरकंटक से लगकर लगभग 1400 सौ किलोमीटर बहती है। पूरे देश की एकमात्र मां नर्मदा की परिक्रमा होती है। इस दौरान सीएम ने घोषणा की कि मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा क्षेत्र में घाटों का विकास होगा। महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकार लोक का निर्माण होगा। सीएम ने प्रदेशवासियों से माँ नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए संकल्प लेने का आह्वान भी किया है।
विकास में नहीं आने देंग कोई कमी
उन्होंने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि मां नर्मदा के परिक्रमा पद को सरकार के द्वारा चिंता करते हुए दोनों किनारे घाट बनाना है, जो गंदा पानी है उसे उसको बंद करना है। महाकाल की तर्ज पर साफ सुथरा व्यवस्था करना और महाकाल की तर्ज पर ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी को बनाया और संवरा जाएगा और विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने देवाधिदेव महादेव की कृपा से मध्यप्रदेश विकास पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे, इसकी कामना की है।