25 C
Bhopal

मप्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सीएम कल देंगे बड़ी सौगात, प्रशासन अकादमी में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

प्रमुख खबरे

भोपाल। मध्यप्रदेश के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री मोहन यादव कल बड़ी सौगात देंगे। सीएम यादव 89,700 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए 224 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के प्रशासन अकादमी में सुबह 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले 89,710 हजार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खातों में 224 करोड़ रुपए की राशि भी अंतरित करेंगे। प्रत्येक प्रतिभाशाली विद्यार्थी को 25 हजार रुपये की राशि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लैपटॉप खरीदने के लिये दी जा रही है। ये विद्यार्थी वर्तमान में उच्च शिक्षा संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं।

कार्यक्रम में भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर और सांसद आलोक शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे