24.1 C
Bhopal

सीएम ने जैरासी में निर्माणाधीन अम्बेडकर धाम का लिया जायजा, बोले- भाजपा हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान करती है नमर, कांग्रेस ने सदैव दुखाई आत्मा

प्रमुख खबरे

ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को ग्वालियर के जौरासी में निमार्णाधीन डॉ. भीमराव अम्बेडकर धाम का अवलोकन किया। सीएम ने करीब 20 करोड़ की लागत से बन रहे अंबेडकर धाम का डॉक्टर मोहन ने जायजा लिया। सीएम ने कहा कि ग्वालियर में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर के नाम से स्मारक बनाने का पुनीत कार्य किया जा रहा है। इसके द्वितीय चरण के विकास कार्यों का भूमिपूजन शीघ्र होगा। इस दौरान उनके साथ कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह, विधायक मोहन सिंह राठौर, पूर्व मंत्री इमरती देवी भी थीं।

मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा- भाजपा ने सदैव डॉ अंबेडकर के समाज में किए गए योगदान को नमन करती है। पार्टी हर साल अंबेडकर की जयंती और पुण्यतिथि मनाती हैं। प्रधानमंत्री ने बाबा साहब के पंच तीर्थों पर भाजपा ने धाम बनाए हैं। महू में बाबा साहब का पहला स्मारक बनाया है, जहां हर साल अंबेडकर महाकुंभ लगता है। ग्वालियर के अंबेडकर स्मारक का दूसरे चरण के काम का जल्दी भूमि पूजन करने वापस ग्वालियर आऊंगा।

कांग्रेस ने झूठ बोलकर अंबेडकर के साथ किया छल
वही सीएम ने कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने सदैव बाबा साहब की आत्मा को दुखाया है। उनके साथ झूठ बोलकर छल किया, उनकी योग्यता के हिसाब से मंत्रिमंडल में तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने जवाबदारी नहीं दी। जब बाबा साहब चुनाव लड़े तो कांग्रेस ने हराने का प्रयास किया। उनकी पार्टी के जब दो सदस्य चुनाव जीते एक ने अपनी सीट से इस्तीफा दिया, बाबा साहब ने उपचुनाव लड़ा तो तत्कालीन प्रधानमंत्री ने नेहरू ने अंबेडकर को पूरी ताकत लगाकर हराया।

पार्थिव देह आने जाने का विमान का खर्चा भी ले लिया
बाबा साहब के लिए पार्लियामेंट में पहली बार चित्र लगाने का काम भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में किया। जीते जी कांग्रेस के समय परेशान रहे और जब शरीर छोड़ दिया तो उनका अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जगह नहीं दी। उनके पार्थिव शरीर को मुंबई ले गए तो तत्कालीन सरकार ने विमान से पार्थिव देह आने जाने का विमान का खर्चा भी उनकी पत्नी से लिया। इससे बड़ा निंदनीय काम क्या होगा।

समाज में किये उनके योगदान को नमन किया
आपातकाल का पाप कांग्रेस के सिर पर है, जब उन्होंने संविधान की हत्या कर दी थी। कोर्ट ने उनका चुनाव अवैध घोषित किया बदले में उन्होंने देश को आपातकाल दिया। कार्यक्रम में आकर मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमने सागर के अभ्यारण को डॉ अंबेडकर के नाम पर किया। हमने दुनिया भर के बौध्दों को जोड़ने के लिए बुद्ध यूनिवर्सिटी बनाने का काम किया है, अंबेडकर के आधार पर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, डॉ भीमराव विश्वविद्यालय आदि सारी योजना दी है। वास्तव में हमने समाज में किये उनके योगदान को नमन किया।

कांग्रेसी उपवास के चक्कर में उपहास का पात्र बने
अंबेडकर धाम के दूसरे चरण के काम का भूमि पूजन करने मैं 5 जुलाई को फिर ग्वालियर आऊंगा। बचे हुए हुए काम को जल्द पूरा करेंगे। मेरे साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित वरिष्ठजन भूमिपूजन करेंगे। हमारे सभी नेता भी इस मुद्दे पर हमारे साथ है। सिंधिया, तोमर सभी बाबा साहब के इस धाम को भव्य बनाने में सहयोग दे रहें हैं। हम यहां अच्छे काम करके उनके आदर्श आगे बढाएंगे। अब कांग्रेस बताएं कि उन्होंने बाबा साहब का स्मारक क्योंं नही बनने दिया। किए गए अन्याय के लिए माफी क्यों नही मांगी, वोट के चक्कर में नकली नाटक करने से बात नहीं बनती है। कांग्रेसी उपवास के चक्कर में उपहास का पात्र बने हैं। कांग्रेस उपवास नहीं कर रही है वोट के रास्ते ढूंढ रही, जनता सब जानती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे