22.8 C
Bhopal

बिहार चुनाव: एनडीए में सीट बंटवारे पर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, विपक्ष पर भी कसा तंज

प्रमुख खबरे

पटना। बिहार का यह चुनावी साल, नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन एनडीए और महागठबंधन में सबसे ज्यादा कसमकस सीट बंटवारे को लेकर देखने को मिल रही है। सभी दल मनचाही सीटों पर दावा ठोक रहे हैं। इन सबके बीच केन्दीय मंत्री चिराग पासवान ने सीटों को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि सम्मानजनक सीटों के मामले में किसी भी दल से कोई समझौता नहीं होगा। इसको लेकर बैठकें, चर्चाएं और तैयारियां चल रही हैं। सब कुद ठीक-ठाक रहा तो नवरात्रि में सीटों का बंटवारा हो सकता है।

केन्द्रीय मंत्री पासवान ने सीडब्ल्यूसी की पटना में हो रही बैठक पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार अकेले चुनाव लड़कर तो दिखाएं, खोने के लिए राजद और कांग्रेस के पास कुछ है क्या? अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत न कांग्रेस जैसी देश की सबसे पुरानी पार्टी में है और न राजद में है, जो कि बिहार की सबसे पुरानी पार्टियों में से एक है। अकेले चुनाव तो ये लोग कभी लड़ते नहीं हैं और चिराग पासवान पर निशाना साधते हैं।

सीडब्ल्यूसी की पटना में बैठक एक वर्चस्व की लड़ाई
उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि 2020 में कम से कम मैंने हिम्मत तो रखी अकेले चुनाव लड़ने की। इनमें से किसी में अगर हिम्मत है तो एक बार अकेले चुनाव लड़कर दिखाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सीडब्ल्यूसी की पटना में बैठक एक वर्चस्व की लड़ाई है। इसके जरिए यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि कौन किस पर भारी है। प्रियंका गांधी बिहार आकर महिलाओं से संवाद करने वाली हैं, इस पर चिराग पासवान ने कहा, बिहार आकर महिलाओं से बिल्कुल संवाद करें, उन्हें पहले ही ये संवाद करना चाहिए था। वह बिहार आ रही हैं तो स्वागत है।

चुनाव आयोग की टीम के दौरे को लेकर यह बोले चिराग
वहीं चुनाव आयोग की टीम के दौरे को लेकर चिराग पासवान ने कहा, चुनाव की टीम के दौरे का सीटों के बंटवारे से कुछ लेना-देना नहीं। वे आएंगे, अपना दौरा करके जाएंगे, देख कर जाएंगे, क्योंकि हम लोग ये उम्मीद कर रहे हैं कि अब जल्द नोटिफिकेशन आना चाहिए। चुनाव आयोग की ओर से नोटिफिकेशन से पहले सारी तैयारियों का जायजा लेना ये एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। पर मैं ये मानता हूं कि अब सीटों के बंटवारे और चयन को लेकर भी चर्चाओं का दौर शुरू होगा। शुभ दिनों की शुरूआत है। नवरात्रि की आज से शुरूआत है, तो मुझे लगता है शुभ दिनों में शुभ बातचीत होगी और सब अच्छा रहेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे