मध्यप्रदेश के 13 से ज्यादा जिलों में बुधवार को आंधी-बारिश का दौर रहा। कुछ जिलों में ओले भी गिरे। भोपाल-इंदौर में दोपहर तक तेज गर्मी रही, लेकिन इसके बाद हल्की बारिश शुरू हो गई।
सागर के बंडा विकासखंड के गोरा गांव में आंधी चलने से घर का छप्पर उड़ गए। छप्पर के सहारे खड़े दो बच्चे भी उसके साथ ही ऊपर उछल गए। हालांकि दोनों बच्चों की हालत ठीक बताई जा रही है।
सीहोर के कई गांवों में ओले गिरे। रतलाम, विदिशा में तेज आंधी वाला मौसम रहा।
धार, रतलाम, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, रायसेन, रीवा, सागर, बालाघाट में भी बारिश का दौर चलता रहा। नर्मदापुरम रोड पर मंडीदीप और औबदुल्ला गंज के बीच 10 से ज्यादा बिजली के पोल तेज हवा से झुक गए।
रायसेन में 50 किलोमीटर की रफ्तार से चली आंधी के चलते कई दुकानों के टीन शेड और साइन बोर्ड उड़ गए। बिजली के करीब 50 खंभों को भी नुकसान पहुंचा है।