25.7 C
Bhopal

शिक्षानीति पर सोनिया गांधी के लेख की मुख्यमंत्री ने की निंदा

प्रमुख खबरे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज देवी अहिल्या की नगरी महेश्वर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक अप्रैल से महेश्वर, मंडलेश्वर सहित प्रदेश के 17 धार्मिक स्थानों पर शराबबंदी लागू करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी के लिखे लेख की निंदा की।

मुख्यमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं उनके लेख की कटु शब्दों में निंदा करता हूं। सोनिया गांधी ने शिक्षा नीति नहीं देखी है। हम महाराज शिवाजी और अकबर में तुलना करेंगे तो हम शिवाजी पर गर्व करेंगे। हम रहीम और रसखान का भी सम्मान करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 2020 नई शिक्षा नीति में सभी बातों को जोड़कर बनाई है।”

अपने लेख में सोनिया गांधी ने लिखा कि केंद्र राज्य सरकारों को समग्र शिक्षा अभियान के तहत मिलने वाले अनुदान को रोककर पीएम-श्री योजना को लागू करने का दबाव बना रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की आलोचना की और कहा कि इस हाई-प्रोफाइल राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने देश के बच्चों और युवाओं की शिक्षा के प्रति बेहद उदासीन सरकार की वास्तविकता को छिपा दिया है।

चिंता जाहिर करते हुए सोनिया गांधी ने लिखा कि पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सत्ता का केंद्रीकरण, शिक्षा में निवेश का व्यावसायीकरण, निजी क्षेत्र को आउटसोर्सिंग और पाठ्यपुस्तकों, पाठ्यक्रम और संस्थानों का सांप्रदायिकरण किया है। सोनिया गांधी का मानना है कि केंद्रीकरण का सबसे अधिक नुकसानदायक असर शिक्षा के क्षेत्र में हुआ है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे