30.1 C
Bhopal

चैंपियंस ट्राफी: कंगारुओं को धोकर टीम इंडिया की फाइनल में एंट्री, ड्रेसिंग रूम में रोहित बिग्रेड ने ऐसे मनाया जश्न

प्रमुख खबरे

दुबई। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्राफी के पहले सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को रौंदकर फाइनल में एंट्री कर ली है। अब टीम इंडिया अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड या दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। ऐसा इसलिए की सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला इन्हीं दोनों टीम के बीच खेला जाएगा। जो टीम जीतेगी वह फाइनल में भारत से भिड़ेगी। खास बात यह है कि टीम इंडिया ने कंगारुओं को हराकर 2017 के चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल और 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया है। सेमीफाइनल में कंगारुओं को धोने के बाद टीम इंडिया ने जमकर जश्न मनाया।

रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल समेत सभी खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के जश्न का वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। वीडियो में रोहित-कोहली और हार्दिक पांड्या गले लगकर शोर मचाकर जश्न मनाते दिख रहे हैं। वहीं, स्टेडियम में हजारों फैंस वंदे मातरम गाते दिखे। यहां पर बता दें कि भारत ने सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। जीते के हीरो विराट कोहली , श्रेयस अय्य और हार्दिक पंड्या रहे। विराट ने 84 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं श्रेयस 46 और हार्दिक ने 28 रनों का योगदान दिया। हालांकि विनिंग शॉट केएल राहुल ने लगाया। उन्होंने सिक्स लगाकर भारत को जीत दिलाई। फाइनल में पहुंचते ही टीम इंडिया जश्न में डूब गई।

वीडियो की शुरूआत होती है उस वक्त से जब हार्दिक आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई कर रहे होते हैं। विराट रोहित से कहते हैं- हर शॉट छक्का ही जा रहा है। फिर हार्दिक जब आउट होकर पवेलियन लौटते हैं तो विराट समेत बाकी खिलाड़ी उनका जोरदार स्वागत करते हैं। ड्रेसिंग रूम में कुलदीप यादव हेलमेट और पैड पहनकर तैयार दिखते हैं, लेकिन केएल राहुल छक्का लगाकर मैच जिता देते हैं। इसके बाद पूरा ड्रेसिंग रूम जश्न में कूदने लगता है। रोहित अपनी चेयर से उठकर विराट, वरुण और हार्दिक को गले लगाते हैं। फिर हार्दिक मैदान में रोहित को बधाई देते दिखते हैं। हार्दिक राहुल को गर्मजोशी से गले लगाते हैं। बिग स्क्रीन पर इंडिया विन लिखा दिखता है। फिर भारतीय टीम का उनके होटल में जोरदार स्वागत होता है। अर्शदीप सिंह भांगड़ा करते हैं और होटल कर्मचारी से ढोल लेकर खुद बजाने लगते हैं।

बीसीसीआई ने एक और वीडियो किया शेयर
बीसीसीआई ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल के विनिंग सिक्स पर रिएक्शन दिखाया गया है। उनके शॉट पर भारतीय खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद फैंस खुशी से झूमने लगते हैं। राहुल बैट से फ्लाइंग किस भी देते हैं और जडेजा को गले लगाते हैं। कोहली, रोहित और हार्दिक भी उन्हें बधाई देते हैं। राहुल भी 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में हारने वाली टीम का हिस्सा थे और इस जीत से उन्हें भी काफी आत्मविश्वास मिला होगा। आॅस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) के अर्धशतकों के दम पर 48.1 ओवर में 264 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। ‘प्लेयर आफ द मैच’ कोहली ने 98 गेंद में पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाए।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे