23.1 C
Bhopal

हाईवे पर बस पलटी, शराब कंपनी के कर्मचारियों सहित ड्राईवर-कंडक्टर भी घायल

प्रमुख खबरे

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक व्यस्ततम हाईवे में दौड़ती बस अचानक पलट गई। घटना नर्मदापुरम रोड बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के सामने हुई।

इस हादसे में बस में सवार ड्राइवर-कंडक्टर सहित एक शराब कंपनी के एक दर्जन से अधिक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। चार की हालत अत्याधिक गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के सामने एक कंपनी की बस डिवाइडर से टकरा गई। टकराने के बाद बस अचानक पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहगीरों और पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को घटना स्थल के पास ही स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार बस के ड्राइवर हेमंत, मनोज यादव और अनिल मीणा की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, वीडी शुक्ला नाम के एक व्यक्ति की हालत भी गंभीर है, जिसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के सामने बस बेकाबू हो गई, इसके बाद डिवाइडर से टकराई और पलट गई।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अपने रास्ते जा रही थी, तभी दूसरी बस ने ओवरटेक करने की कोशिश की। हादसे का शिकार बस उसके एकदम करीब से चल रही थी। ऐसे में ड्राइवर ने बचने के लिए बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इस कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

वहीं, बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस भी ओवर स्पीड में थी। बस के गुजरने के कारण ड्राइवर ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, नहीं लगे, तब उसने बस को फुटपाथ पर चढ़ा दिया। जिससे यह घटना हुई।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे