24.2 C
Bhopal

एक्शन में बसपा सुप्रीमो: अब भाई आनंद पर गिराई गाज, जिम्मेदारी सौंपी बेनवाल को

प्रमुख खबरे

लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती इन दिनों में एक्शन में दिखाई दे रही है। आए दिए बड़े-बड़े फैसले ले रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक और अहम फैसला ले लिया है। मायावती ने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोआर्डिनेटर से हट दिया है। हालांकि वह उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। यही नहीं मायावती ने आनन फानन में आनंद की जगह रणधीर बेनीवाल को नेशनल कॉर्डिनेटर भी नियुक्त कर दिया। मायावती ने इस अहम फैसले की जानकारी की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। यहां पर बता दें की मायातवी ने कुछ दिन पहले ही भतीजे आकाश आंनद को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

मायावती ने एक् स पर लिखा कि काफी लंबे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेंट के हित के मद्देनजर एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत है। से में आनंद कुमार पहले की ही तरह बसपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी जिÞम्मेदारियों को निभाते रहेंगे। और अब उनकी जगह यूपी के जिÞला सहारनपुर निवासी श्री रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर की नई जिÞम्मेदारी दी गयी है। इस प्रकार, अब रामजी गौतम, राज्यसभा सासंद व रणधीर बेनीवाल ये दोनों बसपा नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।

भतीजे आकाश आनंद पर एक्शन
गौरतलब हो इससे पूर्व मायावती ने बड़ा फैसला लेते हुए भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। मायावती ने आकाश को सभी पदों से मुक्त कर दिया था। बसपा सुप्रीमो ने उन्हें दिसंबर 2023 में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। लोकसभा चुनाव के बीच मंगलवार को मायावती ने अपना फैसला वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि पूर्ण परिपक्वता आने तक आकाश को दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग रखा जाएगा। इस बार मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने के पीछे आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को जिम्मेदार बताया है। मायावती ने कहा मेरे जीते जी कोई पार्टी का उत्तराधिकारी नहीं बनेगा

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे