23.7 C
Bhopal

दिल्ली फतह करने भाजपा का मेगा प्लान तैयार, मोदी-शाह और नड्डा करेंगे धुआंधार प्रचार, यूपी के सीएम भी झोंकेंगे ताकत

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब 15 से भी कम का समय बचा है। ऐसे में भाजपा ने चुनाव प्रचार का मेगा प्लान तैयार किया है। सूत्रों की मानें तो भाजपा के तमाम दिग्गज नेता अगले दस दिनों में दिल्ली सभी 70 विधानसभा सीटों पर धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी महासचिवों के नाम शामिल हैं। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।

सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी दिल्ली में तीन चुनावी रैलियां करेंगे। जबकि अमित शाह और जेपी नड्डा करीब पंद्रह-पंद्रह चुनावी सभाएं करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल, मनसुख मांडविया और गजेंद्र सिंह शेखावत दिल्ली में धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे। बताया तो यह भी जा रहा है कि सभी केन्द्रीय मंत्रियों को 2-2 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यूपी सीएम करेंगे 14 चुनावी सभाएं
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में 14 चुनावी सभाएं करेंगे। योगी के अलावा भाजपा शासित राज्यों के अन्य मुख्यमंत्री भी दिल्ली चुनाव प्रचार में पार्टी के लिए ताकत झोंकेंगे। इनके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों विनोद तावड़े, सुनील बंसल, तरुण चुघ और अरुण सिंह को भी दिल्ली चुनाव से जुड़ी बड़ी जिम्मदारी सौंपी गई है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, संजीव बालियान, राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर, राजस्थान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया भी अहम भूमिका में होंगे। बताया तो यह भी जा रहा है कि पड़ोसी राज्यों के सीनियर नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है।

अगल-अलग वर्गों के साथ बैठकें
चुनाव की तैयारी के मद्देनजर लगातार बैठकें हो रही हैं। अभी तक दलित वर्ग के लोगों के साथ बीजेपी नेताओं की 4500 छोटी बैठकें हो चुकी हैं। मुस्लिम समाज के लोगों के साथ 1700 और अन्य वर्ग की महिलाओं के साथ 7500 छोटी बैठकें हुर्इं हैं। इस तरह की और भी बैठकें होंगी, जिनमें ओबीसी और अन्य जातियों के लोगों के साथ भी संपर्क साधा जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे