भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक हेमंत खंडेलवाल ने अपने जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए आग्रह किया था कि कोई भी कार्यकर्ता होर्डिंग, बैनर अथवा अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग न करें। इस अपील का असर जमीनी स्तर पर देखने को मिला।
हेमंत खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे उनके जन्मदिन पर किसी तरह का दिखावा न करें। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आदरणीय कार्यकर्ता भाइयों एवं बहनों, आप सभी से विनम्र आग्रह है कि मेरे जन्मदिन पर होर्डिंग्स, बैनर या किसी प्रचार माध्यम से कृपया शुभकामनाएं न दें। आपका स्नेह और संगठन के प्रति समर्पण ही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। आप सभी के आशीर्वाद और निरंतर समर्थन के लिए मैं हृदय से कृतज्ञ हूं।’
भोपाल, बैतूल सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर जहां कार्यकर्ता जन्मदिन पर पोस्टर-बैनर लगाने की तैयारी में थे, उन्होंने तैयारियां रोक दीं।
पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि बैतूल में पहले से लगे कुछ होर्डिंग्स को भी स्वेच्छा से हटा लिया गया। यह कार्यकर्ताओं के अनुशासन, नेतृत्व के प्रति आस्था और संवेदनशीलता का जीवंत उदाहरण है। खंडेलवाल का मानना है कि राजनीति का असली उद्देश्य जनसेवा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं ने अनुशासन दिखाते हुए प्रदेश अध्यक्ष की मंशा का पालन किया। यह पहल न केवल भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक अनुशासन और नेतृत्व के प्रति सम्मान की सशक्त तस्वीर प्रस्तुत करती है, बल्कि आने वाले समय में प्रदेश की राजनीति में सादगी व मूल्यों आधारित संस्कृति को और सुदृढ़ करेगी। गौरतलब है कि, हेमंत खंडेलवाल का बुधवार को जन्मदिन है।