22.8 C
Bhopal

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भाजपा नेताओं पर हमला, सांसद खगेन मुर्मू गंभीर घायल, सिर में आई चोटें

प्रमुख खबरे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर जान लेवा हमला हुआ है। इसमें मालदा उत्तर से सांसद खगेन मुर्मू गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश और बाढ़ के बाद राहत कार्यों का जायजा लेने जा रहा भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जलपाइगुडी के नागराकाटा पहुंचा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने भाजपा नेताओं पर हमला बोल दिया और वाहनों में तोड़फोड़ की। भाजपा नेताओं पर हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

वीडियो में सांसद खगेन मुर्मू को खून से लथपथ देखा गया, जबकि उनकी गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे। सुरक्षाकर्मी उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले जाते हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि भीड़ ने उन पर पत्थर, चप्पल, जूते और लाठी-डंडे से हमला किया है। इस दौरान खगेन के सिर पर चोट आई, लेकिन विधायक शंकर घोष बाल-बाल बच गए।

टीएमसी पर लगाए आरोप
बीजेपी विधायक शंकर घोष ने हमले के लिए ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को दोषी ठहराया है। शंकर घोष का कहना है कि यह हमला टीएमसी की सोची-समझी साजिश है। मगर, इस तरह के हमलों से बीजेपी के सेवा कार्य नहीं रोके जा सकते हैं। वहीं भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया है कि कि इस घटना के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों का हाथ है। उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी आलोचना की।

यह टीएमसी का बंगाल, जहां क्रूरता का बोलबालाः अमित मालवीय
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, उत्तरी मालदा से दो बार सांसद रहे और सम्मानित आदिवासी नेता, भाजपा सांसद खगेन मुर्मू पर टीएमसी के लोगों ने उस समय हमला किया, जब वे जलपाईगुड़ी के दुआर्स क्षेत्र के नागराकाटा में बारिश और बाढ़ के बाद राहत व बचाव कार्यों में मदद करने जा रहे थे। उन्होंने बाढ़ को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ममता बनर्जी अपने कोलकाता कार्निवल में नाच रही थीं, जबकि टीएमसी और राज्य प्रशासन गायब था। उन्होंने आगे लिखा, जो वास्तव में लोगों की मदद कर रहे थे, भाजपा नेता और कार्यकर्ता, उन पर राहत कार्य करने के लिए हमला किया जा रहा है। यह टीएमसी का बंगाल है, जहां क्रूरता का बोलबाला है और दया को दंडित किया जाता है।

सुवेंदु ने दीदी पर बोला तीखा हमला
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, ष्ममता बनर्जी पूरी तरह डरी हुई हैं। उन्हें एहसास हुआ है कि पश्चिम बंगाल की जनता ने उनके सेलिब्रिटीज के साथ कार्निवल में नाचने के अमानवीय कृत्य को उस समय नफरत की नजर से देखा, जब उत्तर बंगाल बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहा था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और हजारों लोग बेघर हो गए। इसके विपरीत, बंगाल भाजपा के विधायक और सांसद प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर अपना योगदान दे रहे थे। सुवेंदु अधिकारी ने आगे लिखा, अब उन्होंने पैनिक बटन दबा दिया है और विशेष समुदाय से जुड़े अपने गुंडों को उकसाया है कि वे भाजपा सांसदों और विधायकों पर हमला करें ताकि उन्हें राहत कार्य में शामिल होने से रोका जा सके।

बंगाल में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं
बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं। भूस्खलन के कारण मिरिक-सुखियापोखरी सड़क सहित प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित हो गया जबकि कई पहाड़ी बस्तियों की संचार लाइनें टूट गईं. भूस्खलन और सड़क मार्ग पर अवरोधों के कारण पूरे क्षेत्र में हजारों पर्यटक फंसे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उन्हें सुरक्षित वापस लाने की व्यवस्था करेगी और पर्यटकों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और वहां से निकलने की जल्दबाजी न करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे