नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के एक बाद रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भीड़ प्रबंधन के दृष्टिकोण से रेलवे स्टेशन पर शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक अगले एक सप्ताह के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद करने का फैसला लिया गया है।
इससे पहले महाकुंभ में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि एक दिन पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था में सुधार किया गया है। बैरिकेड्स लगाए गए हैं और अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।
प्लेटफॉर्म 14, 15 और 16 पर भीड़ को अलग करने के लिए जगह-जगह रस्सियां लगाई गई हैं. साथ ही, दिल्ली पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान यह सुनिश्चित करने के लिए प्लेटफॉर्म पर चक्कर लगा रहे हैं कि एक जगह पर बड़ी भीड़ इकट्ठा न हो।