25.3 C
Bhopal

भोपाल GIS: मानव संग्रहालय में PM मोदी ठहरेंगे सिर्फ इतने घंटे, गुजरेंगे पॉलिटेक्निक स्क्वायर और बोट क्लब से होकर

प्रमुख खबरे

भोपाल। मप्र सरकार राजधानी भोपाल में पहली बार 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 आयोजित करने जा रही है। मानव संग्रहालय में आयोजित होने वाली दो दिवसीय जीआईएस का शुभारंभ प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी समिट में सिर्फ डेढ़ घंटे रुकेंगे। पीएम सुबह 10 बजे मानव संग्रहालय पहुंचेंगे। जहां वह जीआईएस का शुभारंभ करेंगे और वे करीब 11:30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव साथ में बैठेंगे। दोनों के बगल में आमंत्रित निवेशक और उद्योगपति बैठेंगे। इसके अलावा अन्य मेहमानों और मंत्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस हॉल की क्षमता 3000 लोगों के बैठने की है। जीआईएस में भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी और कुमारमंगलम बिड़ला भी मौजूद रहेंगे।

जीआईएस का शुभारंभ करने पीएम मोदी जब मानव संग्रहालय जाएंगे तो पॉलिटेक्निक स्क्वायर और बोट क्लब से होकर गुजरेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उन्हें मध्य प्रदेश की औद्योगिक प्रगति पर केंद्रित एक लघु फिल्म दिखाई जाएगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री, मध्य प्रदेश एक्सपीरियंस जोन का भी दौरा करेंगे, जहां मध्य प्रदेश की विरासत और विभिन्न उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वोल मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई बड़े उद्योगपति और निवेशकों ने अपनी सहमति दे दी है।

ई बसें चलाई जाएंगी
राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के परिसर में समिट तक के लिए वीवीआईपी मेहमानों के वाहनों के लिए ही पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। बाकी लोगों के लिए आसपास पार्किग स्थल बनाएं गए हैं। समिट परिसर तक पहुंचाने के लिए 50 से ज्यादा ई-बसें और ट्रैवलर की व्यवस्था की गई है। यह आमंत्रित लोगों को पार्किंग और होटल से समिट स्थल तक पहुंचाएगी।

अदाणी समेत कई उद्योगपतियों ने दी सहमति
जीआईएस में शामिल होने के लिए 30 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए है। इसमें से करीब 18 हजार लोगों ने जीआईएस में शामिल होने की अपनी सहमति भी दी है। वहीं, बड़े नामों में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी, आदित्य बिरला ग्रुप के कुमारमंगलम बिड़ला, रिलायंस ग्रुप से मुकेश अंबानी विदेश में होने के चलते उनके परिवार से कोई सदस्य शामिल हो सकता है। इसके अलावा टाटा ट्रस्ट के नोएल टाटा, फोर्स मोटर्स के अभय फिरोदिया, गोदरेज एग्रोवेट के चेयरमैन नादिर गोदरेज, आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी समेत कई बड़े लोगों ने समिट में शामिल होने की सहमति दी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे