22.9 C
Bhopal

भोपाल GIS: अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहेंगे PM मोदी, दर्जन भर ड्रोन और 500 CCTV कैमरे से भी होगी निगरानी

प्रमुख खबरे

भोपाल। राजधानी भोपाल के मानव संग्रहालय में 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। पीएम मानव संग्रहालय में सिर्फ डेढ़ रुकेंगे। वह सुबह 10 बजे पहुंचे और 11.30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन दोनों ही अलर्ट मोड में है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी थ्री लेयर के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। पहली लेयर में एसपीजी कमांडों, दूसरी लेयर में आईपीएस और तीसरी लेयर में सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान मौजूद रहेंगे। इनके अलावा दो दर्जन से अधिक आईपीएस और 5500 सुरक्षा व्यवथा की जिम्मेदारी संभालेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारी भोपाल पहुंच गए और गुरुवार से ही पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा भी संभाल लिया है। तैयारियों को लेकर एसपीजी ने भोपाल पुलिस के साथ गुरुवार शाम मीटिंग की। भोपाल में रहने के दौरान पीएम का काफिला जिस भी रूट से गुजरेगा वहां 15 मिनट पहले ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा। काफिले के गुजरने के बाद रूट पर ट्रैफिक आम तौर पर चलेगा।

एसपीजी ने प्रधानमंत्री के भोपाल स्टेट हैंगर पर उतरने के साथ ठहरने और कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले पूरे मार्ग का निरीक्षण करना भी शुरू कर दिया है। इसी के साथ पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को अधिक पुख्ता करने लिए एक दर्जन ड्रोन और 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर के चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगे। कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट पर ड्रोन बैन रहेगा। पीएम मोदी के अलावा करीब दो दर्जन देशों के राजनयिक और दर्जन भर से अधिक देशों के उद्योगपति भी भोपाल आने वाले हैं।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे