भोपाल। झीलों की नगरी भोपाल के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। यह पहला मौका है जब राजधानी में जीआईएस आयोजित होने जा रही है। समिट में 60 देशों के दिग्गज उद्योगपति और निवेशक शिरकत करेंगे। समिट को लेकर मोहन सरकार ने पार्किंग व्यवस्था से लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। वहीं मानव संग्राहलय को भी मेहमानों के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है।
प्रधानमंत्री बोट क्लब की तरफ से कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे। यहां पर सांची स्तूप की प्रतिकृति का गेट लगाया गया है। इसके अंदर से प्रवेश कर प्रधानमंत्री सीधे मेन हॉल में पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष लाऊंज बनाया गया है। जहां सिर्फ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ही प्रवेश मिलेगा। कार्यक्रम के मेन हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा। यहां पर एक डिजिटल स्क्रीन लगाई गई है। जिस पर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तस्वीर है। हाल के मंच पर कोई नहीं बैठेगा। प्रधानमंत्री भी मंच के सामने पहली पंक्ति में मुख्यमंत्री और बड़े उद्योगपतियों के साथ बैठेंगे।
पार्किंग में सुबह 6 बजे तक पहुंचेंगे मेहमान
इसके अलावा सरकार और प्रशासन ने पार्किंग व्यवस्था को पुख्ता कर लिया है। वाहनों की पार्किंग जारी किए गए पास के मुताबिक की गई है। अतिथियों के वाहन पार्किंग में रोक दिए जाएंगे और वहां से आयोजन स्थल तक जाने के लिए ई-बस और कार की व्यवस्था की गई है। तीन प्रकार की ई-बस के अतिरिक्त 973 कार भी इसमें शामिल हैं। पार्किंग में सुबह 6.30 बजे तक मेहमान पहुंचेंगे, जबकि 7.30 बजे तक मानव संग्रहालय में एंट्री लेना होगी। प्लान के अनुसार, वाहनों के एंट्री की व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है। बता दें कि समिट में 25 हजार से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे। इनमें करीब 60 देशों के उद्योगपति और एनआरआई भी शामिल हैं। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती पार्किंग को लेकर थी। इसीलिए पार्किंग को लेकर बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए हैं।
पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार होगी
- गवर्नमेंट आॅफिशियल्स : स्मार्ट सिटी पार्किंग और वीआईपी पार्किंग नंबर 2 में व्यवस्था होगी। अधिकारी अपने वाहन से आयोजन स्थल तक जा सकेंगे।
- गेस्ट आॅफ आॅनर (फाइव स्टार कैटेगरी) : वीआईपी पार्किंग नंबर वन। यहां से एमपीआईडीसी द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी।
- गेस्ट आॅफ आॅनर (अन्य): 23वीं बटालियन ग्राउंड। अपने वाहन से जा सकेंगे।
- स्पेशल इनवाइटी: रीजनल कॉलेज, डेमोंसट्रेशन स्कूल और पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास) यहां से ई-बस और ट्रैवलर से आयोजन स्थल तक पहुंचाया जाएगा।
- मीडिया: पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास) और मैरिज गार्डन (पुलिस रेडियो ग्राउंड के पास)। यहां से ई-बस और ट्रैवलर से आयोजन स्थल तक पहुंचाया जाएगा।
- फॉरेन डेलीगेट: सैर सपाटा में पार्किंग, फिर यहां से एमपीआईडीसी द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी।
- एनआरआई/ओसीआई / पीआईओ / एमपी डायस्पोरा: पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास)। यहां से एमपीआईडीसी द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी।
- डेलिगेट्स दशहरा मैदान की पार्किंग में परिवर्तन कर टीटी नगर मल्टी लेवल कार पार्किंग एवं राम मंदिर अटल पथ पर डेलीगेट्स के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गयी है। यहां से ट्रैवलर एवं अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों द्वारा डेलिगेट्स को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट – (इंदिरा गाँधी मानव संग्रहालय) तक ले जाया जाएगा। डेलीगेट्स जो कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम के लिये आमंत्रित हैं, उन्हें सुबह 8:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा।
- आॅगेर्नाइजर के लिए डीटीई पार्किंग, इवेंट टीम, सर्विस प्रोवाइडर और वॉलिंटियर के लिए दशहरा मैदान और स्मार्ट सिटी गवर्नमेंट हाउसिंग पार्किंग में व्यवस्था होगी।
- सभी को पार्किंग में सुबह 6:30 बजे तक पहुंचना होगा, जहां से आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए सुबह 7:30 बजे तक का समय निर्धारित है।
- प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम के लिये मुख्य सभागार में गेस्ट आॅफ आॅनर (फाइव स्टार कैटेगरी) मुख्य हाल के द्वार क्रमांक 1 से प्रवेश करेंगे एवं अन्य गेस्ट आॅफ आॅनर, फॉरेन डेलीगेट, गवर्नमेंट आफिशियल्स एवं आॅगेर्नाइजर को द्वार क्रमांक-2 से प्रवेश दिया जायेगा।
- स्पेशल इन्वाइटीस, मीडिया एवं ठफक (डायस्पोरा) के प्रवेश की व्यवस्था द्वार क्रमांक 3 एवं 4 से की गई है। डेलिगेट्स (सुबह 7:30 बजे ) के प्रवेश की व्यवस्था द्वार क्रमांक 5 एवं 6 से की गई है। सम्मानित अतिथिगणों से अनुरोध किया गया है कि उच्च सुरक्षा मानकों के अनुपालन में कृपया कम से कम सामान लेकर चलें। सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।
समिट में 10 विशेष सत्र किए जाएंगे आयोजित
समिट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 7 विभागीय सम्मेलन और 10 विशिष्ट सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रमुख सत्रों में फार्मा एवं मेडिकल डिवाइस, परिवहन एवं लॉजिस्टिक्स, कपड़ा उद्योग, खाद्य प्र-संस्करण, कौशल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, खनन, एमएसएमई, शहरी विकास और प्रवासी मध्यप्रदेश शामिल हैं। सत्रों में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर री आंगस्ते टानो कूआमे, बार्कलेज के ग्लोबल हेड आनंद चित्रे, आईटीईएएस सिंगापुर को सीओओ लिम बून तियोंग, हीरा नंदानी डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक डॉ. निरंजन हीरानंदानी, सिस्को इंडिया की डेजी चित्तिला पिल्लई, डीएलएफ ग्रुप के अध्यक्ष राजीव सिंह, बिल एंड मेलिंडा गेस्ट फाउंडेशन रोशो राज श्रेष्ठ जैसे प्रमुख वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे। इसके अतिरिक्त, समिट में 5 अन्तर्राष्ट्रीय सत्र भी होंगे जिनमें ग्लोबल साउथ कंट्रीज का सम्मेलन, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन सत्र तथा प्रमुख भागीदार देशों के विशेष सत्र शामिल हैं।