राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ स्थित तीन गांवों, कड़िया, गुलखेड़ी और हुलखेड़ी की पहचान ‘अपराधियों की नर्सरी’ के रूप में होती है। अपराध देश के किसी भी कोने में लेकिन तार इन्हीं गांवों से जुड़ते हैं। यही नहीं, कई राज्यों की पुलिस आए दिन विभिन्न अपराधों के आरोपियों की तलाश में दबिश भी देती है। लेकिन लौटना खाली हाथ ही पड़ता है। पर अब राजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। पुलिस ने कुख्यात कड़िया गिरोह के 4 वांछित अपराधियों को उनकी ही शादी में गिरफ्तार कर लिया है।
यह सभी विभिन्न राज्यों में विवाह समारोहों में कीमती सामान चुराने और पुलिस से भिड़कर गिरफ्तारी से बच निकलने के लिए कुख्यात हैं। लेकिन इस बार जिले के युवा और तेज तर्रार पुलिस कप्तान आदित्य मिश्रा ने इस ‘बैंड बाजा गिरोह’ का ही बैंड बजा दी। उनके नेतृत्व में पुलिस ने ऐसा जाल बिछाया कि वह बच नहीं सके और पुलिस ने कड़िया गांव में गिरोह के चार सदस्यों को शादी से ही उठा लिया। बताया जा रहा है कि एसपी आदित्य मिश्रा ने बाकायदा बड़े-बड़े स्वागत बैनर इन फरार वारंटियों के फोटो लगाकर गांव में लगाए और पुलिस बारात लेकर इन गांवों में पहुंचे थे।
153 जवानों को किया गया था तैनात
मिश्रा ने कहा, कड़िया गांव और उसके आसपास 17 अलग-अलग पुलिस थानों से कुल 153 जवानों को तैनात किया गया था। अधिकारियों ने तैनात बल की सहायता के लिए टेंट, मोबाइल शौचालय और पानी के टैंकरों के साथ एक पूरी तरह सुसज्जित पुलिस शिविर भी स्थापित किया था। शिविर में सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया था। मिश्रा ने कहा कि गिरफ्तारी के दौरान भीड़ में गायब हो जाने की अपराधियों की कोशिश को ध्यान में रखते हुए कुछ कर्मियों को सादे कपड़ों में भी रखा गया था। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता बढ़ाने और पहचान में सहायता के लिए पुलिस ने मंगलवार को पूरे गांव में इन वांटेड क्रिमिनल्स की तस्वीरों वाले बैनर लगाए थे। इनमें से कई के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच किया गिरफ्तार
पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात की रस्में पूरी होने के तुरंत बाद चारों अपराधियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। इन अपराधियों को सामने लाने के लिए गांव में चल रहे विवाह सीजन के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच इनकी ही शादी में इन्हें पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में कबीर सांसी (24) भी शामिल है, जिसके खिलाफ मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा ऋषि सांसी (19) पर हरसूद, खंडवा, रीवा, नीमच और राजगढ़ (मध्य प्रदेश) के साथ-साथ झालावाड़ (राजस्थान) जिलों में 13 मामले दर्ज हैं। उसे भी हिरासत में लिया गया है। एक अन्य आरोपी मोहनीश सांसी पर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 32 मामले दर्ज हैं, जबकि रोहन सांसी पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बाकी आरोपियों की तलाश जारी
उन्होंने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। बोड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि अकेले कड़िया गांव में शादी समारोहों के दौरान चोरी से जुड़े 50 से अधिक फरार वारंट लंबित हैं। इसलिए हम एक समर्पित अभियान चला रहे हैं।पिछले साल अगस्त में मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जो जयपुर में एक हाई-प्रोफाइल शादी के दौरान आभूषणों का बैग चुराते पकड़े गए थे। अभियान के दौरान 1।45 करोड़ रुपये की चोरी की गई कीमती वस्तुएं बरामद की गईं। वहीं इससे पहले गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए जब पुलिस कड़िया गांव गई थी, तो उन्हें हिंसक हमलों का सामना करना पड़ा था