24.1 C
Bhopal

गम में डूबी कंगारू टीम के लिए बुरी खबर, कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को कहा अदविदा, भारत से मिली शिकस्त के बाद लिया फैसला

प्रमुख खबरे

दुबई। टीम इंडिया ने कंगारुओं के चैंपियंस ट्राफी जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया है। भारत ने सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भारत के हाथों में मिली करारी शिकस्त से गम में डूबी कंगारू टीम के लिए एक और बुरी खबर आ गई है। दरअसल सेमीफाइनल में हार के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह कह दिया है। क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया ने बुधवार को इसकी घोषणा की है। जो टीम के लिए तगड़ा झटका है। हालांकि स्मिथ टेस्ट खेलते रहेंगे।

बता दें कि पैट कमिंस के चोटिल होने के चलते स्टीव स्मिथ ने चैम्पियंस ट्रॉफी में आॅस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। स्मिथ ने सेमीफाइनल में हार के बाद कहा था कि यह मुश्किल विकेट था और बैटिंग की परिस्थिति आसान नहीं था। स्मिथ का मानना था कि यदि उनकी टीम 280 से ज्यादा रन बनाती, मैच का नतीजा अलग भी हो सकता था। स्मिथ ने भारत के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद अपने इस निर्ण से साथी खिलाड़ियों को अवगत कराया दिया था।

दो वर्ल्ड कप जीतना बड़ी उपलब्धि
उन्होंने कहा कि ‘ऐसा लगता है कि अब संन्यास लेने का सही समय आ चुका था। यह एक शानदार सफर रहा और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया। बहुत सारे अद्भुत पल और अद्भुत यादें हैं। दो वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी। साथ ही कई बेहतरीन साथियों ने भी इस यात्रा को साझा किया। अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय है। स्टीव स्मिथ ने आगे बताया, ‘टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है।’

वनडे करियर में स्मिथ ने लगाए 12 शतक
स्मिथ ने आॅस्ट्रेलिया के लिए कुल 169 वनडे खेले और 5727 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 43.06 का और स्ट्राइक रेट 87.13 का रहा। वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 164 रन की है। वनडे में उन्होंने 34 अर्धशतक और 12 शतक लगाए हैं। स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फॉर्म में नहीं थे। उन्होंने तीन पारियों में 48.50 की औसत से 97 रन बनाए थे। 73 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही। स्मिथ ने ओडीआई में 28 विकेट भी लिए। स्टीव स्मिथ ने 64 वनडे मैचों में आॅस्ट्रेलिया की कप्तानी की, जिसमें कंगारू टीम को 32 में जीत मिली और 28 में हार का सामना करना पड़ा। जबकि चार मुकाबले बेनतीजा रहे। स्टीव स्मिथ 2015 और 2023 के ओडीआई वर्ल्ड कप में विजेता रही कंगारू टीम के सदस्य रह चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे