श्रावण मास के पावन अवसर पर उज्जैन में बाबा महाकाल की पहली शाही सवारी सोमवार, 14 जुलाई 2025 को परंपरागत रूप से निकाली जाएगी। शहर में इस शुभ अवसर को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर शाही सवारी के प्रारंभ में शासन की ओर से पूजन-अर्चन करने के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को अधिकृत किया गया है।
इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन में उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल भी उपस्थित रहेंगे। पूजन के उपरांत बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलेंगे, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर दर्शन लाभ लेंगे