24.8 C
Bhopal

आसिम मुनीर ने फिर दी परमाणु बम की धमकी, भारत ने दिया ऐसे करारा जवाब

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने एक बार फिर न्यूक्लियर धमकी धमकी दी है। चैंकाने वाली बात यह रही की कि मुनीर ने इस बार न्यूक्लियर की धमकी अमेरिका की धरती से दी। अमेरिका के टैम्पा में आयोजित डिनर में पहुंचे मुनीर ने भारत के खिलाफ परमाणु धमकी देते हुए कहा था कि अगर इस्लामाबाद को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा। मुनीर के इस गैरजिम्मेदाराना बयान के एक दिन बाद यानि सोमवार को भारत ने तीखा एतराज जताया है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आसिम मुनीर के परमाणु धमकी वाले बयान की निंदा करते हुए कहा कि परमाणु हथियारों की धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी चाल है। प्रवक्ता ने कहा, हमारा ध्यान पाकिस्तान के सेना प्रमुख द्वारा अमेरिका यात्रा के दौरान दिए गए एक बयान की ओर गया है। परमाणु हथियारों की धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है।

परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा भारत
भारतीय प्रवक्ता ने कहा, इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के परमाणु कमांड और नियंत्रण की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के लिए मजबूर करते हैं, खासकर जब वहां की सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिलकर काम करती है। विदेश मंत्रालय ने कहा, यह खेदजनक है कि ये टिप्पणियां एक मित्र देश (अमेरिका) की धरती से की गईं। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा।

इन दिनों अमेरिका के दौरे पर है मुनीर
आसिम मुनीर का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों को लेकर वैश्विक स्तर पर चर्चा हो रही है। बता दें कि मुनीर फिलहाल अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर है. वह अमेरिकी सेना के जनरल और यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड के कमांडर माइकल कुरिला के विदाई समारोह में हिस्सा लेने वॉशिंगटन गए हैं। वहीं कुछ महीनों में आसिम मुनीर का यह दूसरा अमेरिका दौरा है। इससे पहले वह जून में वॉशिंगटन गए थे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें व्हाइट हाउस में लंच पर आमंत्रित किया था। हालांकि, इस यात्रा के दौरान मुनीर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए थे। मुनीर पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगाए गए और उन्हें श्पाकिस्तानियों का कातिलश् तथा श्इस्लामाबाद का कातिलश् जैसे नारों से निशाना बनाया गया था।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे