एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इस बार यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा। खास बात यह है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
कुल 8 टीमें और 20 मुकाबले
इस बार टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग लेंगी और फाइनल समेत 20 मुकाबले खेले जाएंगे। टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान के साथ यूएई और ओमान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिससे ग्रुप स्टेज में ही हाई-वोल्टेज मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग और अफगानिस्तान शामिल हैं।
एशिया कप 2025 में खेलेंगी ये 8 टीमें
भारत
अफगानिस्तान
बांग्लादेश
पाकिस्तान
श्रीलंका
यूएई
ओमान
हांगकांग
अबू धाबी और दुबई में होंगे मुकाबले
पूरे टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के दो शहरों अबू धाबी और दुबई में होगा। इसकी मेजबानी अधिकारिक रूप से बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के पास है। हालांकि, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक तनाव के चलते यह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जा रहा है। फिलहाल, किस मैच का आयोजन किस वेन्यू पर होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।