23.6 C
Bhopal

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जीआईएस के लिये शीर्ष-समिति गठित

प्रमुख खबरे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भोपाल में 24-25 फरवरी  को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के आयोजन की तैयारियों, आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करने, विभिन्न विभागों के समन्वय स्थापित करने एवं समिट के व्यवस्थित आयोजन के लिये शीर्ष समिति का गठन किया गया है।

समिति में उप मुख्यमंत्री, वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं भोपाल प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्ध-घुमन्तु कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, सांसद सांसद आलोक शर्मा, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, बैरसिया विधायक विष्णु खत्री, भोपाल विधायक भगवान दास सबनानी, महापौर भोपाल श्रीमती मालती राय, भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर नौरंग सिंह गुर्जर, भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी सदस्य नामांकित किये गये हैं।

मुख्य सचिव अनुराग जैन, प्रमुख वित्त सचिव मनीष रस्तोगी, औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम प्रमुख सचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह, सचिव जनसम्पर्क तथा आयुक्त, जनसम्पर्क तथा प्रबंध संचालक माध्यम (अ.प्र.) श्री सुदाम खाड़े और प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम तथा विमानन आयुक्त चन्द्रमौली शुक्ला भी सदस्य नामांकित किये गये हैं।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे