23.9 C
Bhopal

एमएमसी जोन के जीआरबी डिवीजन के नक्सलियों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़

प्रमुख खबरे

मध्यप्रदेश के बालाघाट के थाना लांजी अंतर्गत दिनांक 19.05.2025 को पुलिस चौकी डाबरी क्षेत्रांतर्गत जीआरबी डिवीजन के 10 से 15 नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त हुई थी। उक्त नक्सल आसूचना पर हॉकफोर्स तथा सीआरपीएफ बी 207 कोबरा की कुल 12 टीमों के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत दिनांक 20 मई 2025 के सुबह सर्चिग अभियान शुरू किया गया था।

सर्चिग के दौरान दोपहर लगभग 2 बजे हॉकफोर्स की टीम जब बिलालकसा ग्राम से लगे जंगल क्षेत्र में पहुची तो जंगल में सूखे पत्ते होने के कारण आस-पास पुलिस टीम की उपस्थिति का पता लग जाने के कारण 15-20 सशस्त्र माओवादियों के समूह के द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर उन पर 20-30 राउंड फायर किये गये। जिससे पुलिस टीम को आत्मरक्षार्थ पेड़ों तथा पत्थरों के पीछे आड़ लेनी पड़ी तथा नक्सल सतर्क होकर पुलिस टीम पर फायर कर मौके से भागने में सफल हो गये।

हॉक टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी संतुलित फायर किया। मुठभेड़ के दौरान नक्सल पार्टी के भागने की दिशा में हॉकफोर्स तथा सीआरपीएफ कोबरा की पार्टियां तैनात कर संपूर्ण क्षेत्र को सर्च किया जा रहा है।

इस मुठभेड़ में बालाघाट पुलिस के द्वारा मौके से नक्सलियों द्वारा उपयोग की जा रही सोलर प्लेट तथा बृहद मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री तथा दवाईयां भी बरामद की गई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे