24.3 C
Bhopal

अलीगढ़ : नेशनल हाईवे पर बस और कार की टक्कर, 5 लोग जिंदा जले

प्रमुख खबरे

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां पर कार और मिनी बस में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत के बाद लग गई है। इस दर्दनाक हादसे में दो मासूम समेत 5 लोग जिंदा जल गए हैं। मृतक सभी एक ही परिवार की है। वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ, जिसे अलीगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।सभी मंदिर दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे।

घटना अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गोपी फ्लाईओवर के पास की है, जहां तेज रफ्तार की वजह से दोनों गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी देहात सहित दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एटा की ओर से आ रही कार व मिनी बस में आमने-सामने की टक्कर की सूचना है। कार का टायर फटने से हादसा होने की सूचना है। इसकी जांच कराई जा रही है।

भीषण टक्कर से फटा ईंधन टैंक
उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ईंधन टैंक फट गया, जिससे आग लग गई और हादसा हो गया। आग तेजी से फैल गई और गाड़ियों के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला, जिसकी वजह से पांच लोगों की मौत हो गई। दोनों वाहनों के मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। घटना होते ही स्थानीय नागरिकों ने सबसे पहले बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया, जिससे कि हाईवे पर जाम न लगे। सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
अधिकारियों ने बताया कि जांच में यह सामने आया है कि कार में सवार परिवार मंदिर से दर्शन से लौट रहा था, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मृतकों में दो मासूम बच्चों की उम्र महज 5 और 8 साल थी। हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिवारों वालों का पता लगाया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे