छतरपुर। छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। मंगलवार तड़के करीब 3 बजे धर्मशाला की दीवार गिरने से जहां एक महिला की मलबे में दबने से मौत हो गई है। वहीं 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं। मृतक महिला यूपी के मिर्जापुर की रहने वाली है। घायलों को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
बताया जाता है कि सुबह तड़के करीब 3ः30 पर तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ. सभी घायलों का छतरपुर जिला हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि बागेश्वर धाम के पास में स्थित एक ढाबे पर श्रद्धालु रुके हुए थे। इसी दौरान सुबह ढाबे की छत गिर गई। जिससे एक महिला श्रद्धालु की जान चली गई। जबकि 10 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचवा दिया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि दीवार गिरने के कारणों की जांच की जा रही है।
सभी लोग सो रहे थे धर्मशाला
श्रद्धालुओं के परिजनों ने बताया कि सभी लोग धर्मशाला में सो रहे थे, तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी और वे मलबे में दब गए। हादसे में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के अदलाहट गांव की रहने वाली अनीता देवी, पत्नी राजू की मौत हो गई है। कई लोग दीवार के मलबे में दब गए। छतरपुर सीएमएचओ आरपी गुप्ता का कहना है कि सुबह भारी बारिश के कारण बागेश्वर धाम में एक ढाबे पर दीवार ढह गई। इसके मलबे में दबने से कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं। एक की मौत की जानकारी भी सामने आई है। घायलों को समुचित इलाज कराया जा रहा है।
पहले भी हुआ था हादसा
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी धाम में हादसा हो चुका है। 3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम परिसर में टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी और 8 लोग घायल हुए थे। टेंट में लगा लोहे का एंगल श्यामलाल कौशल (50) के सिर पर गिर गया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।