मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहा आलमी तब्लीगी इज्तिमा सोमवार को दुआ-ए-खास के साथ शांतिपूर्वक समाप्त हुआ।
मौलाना साद ने भावुक माहौल में विशेष दुआ करवाई और इंसानियत, मोहब्बत और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की नसीहत दी।
उन्होंने गुनाहों की माफी, उम्मत के दिलों में नरमी और हजरत मोहम्मद साहब की सुन्नतों पर चलने की तौफीक की दुआ मांगी।
मौलाना ने दीनी मदरसों की हिफाजत, बीमारों की सेहतयाबी और उन लोगों के लिए भी दुआ की जिन पर नाहक मुकदमे दर्ज हुए हैं। इज्तिमा प्रबंधन के मुताबिक, इस बार 10 से 12 लाख जायरीन शामिल हुए। अब कार्यक्रम खत्म होने के बाद भारी तादाद में लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं।
यातायात और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
बड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस, होमगार्ड और ट्रैफिक अमले को प्रमुख मार्गों पर तैनात किया गया। रूट डायवर्जन, अतिरिक्त पार्किंग और पैदल मार्गों को व्यवस्थित किया गया। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, ATVM मशीनें और सुरक्षा बल भी बढ़ाए गए हैं।
वाहनों के लिए ऑन- स्पॉट मैकेनिक सेवा
इज्तिमा कमेटी ने इस बार जायरीन की सुविधा के लिए मैकेनिक और पंचर सेवा की व्यवस्था भी की है। वाहन खराब होने पर टीम मौके पर पहुंचकर तुरंत सहायता देगी। सेवा केवल इज्तिमा में आए जायरीन के लिए उपलब्ध हैं।
सहायता के नंबर:
* 9111249444
* 8989866656
* 8989677667
* 9302342377
30 हजार लोगों ने संभाली व्यवस्थाएं
करीब 30 हजार लोगों की टीम इज्तिमा व्यवस्था में जुटी रही।
– 25 हजार वॉलंटियर्स इज्तिमा कमेटी से
– 5 हजार कर्मचारी नगर निगम, प्रशासन और पुलिस विभाग से
मेडिकल और इमरजेंसी सेवाएं सक्रिय
दुआ-ए-खास के मद्देनजर रात से ही मेडिकल हेल्पडेस्क, एंट्री पॉइंट्स पर सुरक्षा दल और स्वयंसेवक तैनात कर दिए गए थे। भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति के लिए संयुक्त कंट्रोल रूम भी संचालित रहा। दमकल दल और फायर फाइटिंग वाहन लगातार अलर्ट रहे। रेलवे स्टेशन पर हर शिफ्ट में लगभग 500 वॉलंटियर तैनात हैं।
रेलवे ने बढ़ाई ट्रेन क्षमता
पश्चिम मध्य रेलवे ने जायरीन की भीड़ को देखते हुए दो प्रमुख ट्रेनों भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस (18235) औरभोपाल- जोधपुर एक्सप्रेस (14814) में 17 और 18 नवंबर को एक-एक अतिरिक्त सामान्य कोच जोड़ा है।



