25.3 C
Bhopal

आधार अपडेट हुआ महंगा, केवायसी की फीस भी बढ़ी

प्रमुख खबरे

आधार कार्ड अपडेट नहीं है, बायोमेट्रिक नहीं कराया है तो अब आपको 25 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने दरों में एक अक्तूबर से बढ़ोतरी कर दी है।

इसके साथ ही नया आधार कार्ड बनवाने पर पहले की तरह निशुल्क व्यवस्था रखी गई है।

भारतीय डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक वरुण मिश्रा ने बताया कि एक अक्तूबर से आधार में नाम, पता, उम्र, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, फोटो आदि में बदलाव करने पर ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।

सात से 14 साल के बीच बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर अब 100 रुपये की जगह 125 रुपये देने होंगे। पांच से सात और 15 से 17 साल के बीच कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। नाम, पता, पिता अथवा पति का नाम, जन्मतिथि अपडेट कराने में अब तक 50 रुपये देने होते थे, अब बढ़ाकर इसे 75 रुपये कर दिया गया है।

केवाईसी कराए जाने की फीस 50 से बढ़ाकर 75 रुपये की गई है। झांसी के प्रधान डाकघर में आधार केंद्र है। यहां रोज 200 से अधिक आधार अपडेट होने के लिए आ रहे हैं। वहीं, आधार गुम हो जाता है तो इसके लिए आधार अपलोड कराना होगा। इसके लिए नाम पता और जन्मतिथि बतानी पडे़गी। डाउनलोड की फीस पहले 30 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 40 रुपये कर दी गई है।

सक्षम नहीं तो घर बैठे ले सकते हैं अपडेट की सुविधा

यदि आप आधार केंद्र तक जाने में सक्षम नहीं है तो आपको घर बैठे भी आधार संशोधन की सुविधा मुहैया हो सकती है। इसके लिए आपको यूआईएडीएआई को मेल करना होगा। इसके बाद ही सुविधा मिल पाती है। इसके लिए 700 रुपये फीस निर्धारित है। इसमें किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है।

10 साल पुराने आधार को अब अपडेट कराना अनिवार्य

यदि आपका आधार 10 साल पुराना है तो आपको आधार अपडेट कराना जरूरी है। इसके पीछे वजह कि 10 साल में लोगों के चेहरे में बदलाव और हाथ की रेखाओं में परिवर्तन होता है। इस कार्य में भी आपको जरूरी कागजात के साथ शुल्क देना पड़ेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे