21.1 C
Bhopal

हादसों के नाम रहा मप्र का मंगलवार, पूर्व मंत्री के भांजे की एक्सीडेंट में मौत

प्रमुख खबरे

मध्यप्रदेश में मंगलवार का दिन सड़क हादसे का दिन साबित हुआ। राज्य में अलग अलग जगहों पर अनेक हादसे हुए। सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।

प्रदेश के बड़वानी में वाहन दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई, अमरवाड़ा में बस पलटने से कई सवार घायल हो गए। ड्राइवर को झपकी आ जाने से यह हादसा हुआ।

करहल में हुए इस हादसे में प्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेता पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के भांजे की मौके पर ही मौत हो गई।

अनूपपुर में एक कार खंभे से जा टकराई। कोतमा हाइवे के पास हुए इस हादसे में कार सवार छह लोगों को मामूली चोटें आईं। इससे पहले अमरवाड़ा में सोमवार रात करीब 3 बजे एक बस पलट गई जिससे 6 सवार घायल हो गए। तेज रफ्तार बस के चालक को अचानक नींद का झोंका आ गया। इससे बस बेकाबू होकर पलट गई।

श्योपुर में भी एक सड़क हादसा हुआ। इसमें प्रदेश के पूर्व मंत्री के भांजे की मौत हो गई। करहल थाना के सिलपुरी गांव के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई।

हादसे में कार सवार युवक देवेंद्र रावत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया।

मृतक देवेंद्र रिश्ते में प्रदेश के बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री रामनिवास रावत का भांजा बताया जा रहा है। करहल पुलिस फिलहाल हादसे की जांच में जुटी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे