अवैध शराब तस्करी और विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान के तहत मध्यप्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस की सतर्कता, तत्परता और समन्वित कार्यप्रणाली के परिणामस्वरूप झाबुआ तथा भोपाल में भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई है।
झाबुआ: इंदौर–अहमदाबाद हाईवे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
झाबुआ पुलिस ने इंदौर–अहमदाबाद हाईवे (NH-47) पर मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में एक टाटा ट्रक से 7470 लीटर अवैध शराब जब्त की है। ट्रक में शराब के ऊपर भूसा रखा हुआ था। साथ ही वाहन, भूसा, तिरपाल, मोबाइल आदि सामान जब्त किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 63 लाख 35 हजार रूपए है।
आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली झाबुआ में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा टीम को प्रशंसा पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है।
भोपाल: बैरागढ़ पुलिस द्वारा 70 पेटी शराब जप्त
भोपाल शहर में अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में थाना बैरागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। एसीपी बैरागढ़ आदित्य राज सिंह ठाकुर एवं थाना प्रभारी अशोक कुमार गौतम के नेतृत्व में गठित टीम ने 03 दिसंबर को रेल्वे स्टेशन फाटक क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमर ठकोरिया के घर पर दबिश दी। आरोपी के घर से कुल 70 पेटी अवैध शराब जब्त की गई।
जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 75 हजार रूपए है। आरोपी के विरुद्ध थाना बैरागढ़ में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है। इस प्रकार पुलिस ने इन कार्रवाहियों में कुल 1 करोड़ 66 लाख से अधिक शराब, वाहन एवं अन्य संपत्ति जब्त की है।



