24.1 C
Bhopal

थाना मल्‍हारगढ़ देश के टॉप 9 थानों में हुआ शामिल

प्रमुख खबरे

भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष देश के सभी थानों का मूल्यांकन कर, दस सर्वश्रेष्ठ थानों का चयन किया जाता है।

इसी तारतम्य में सत्र 2024-25 में थाना मल्‍हारगढ़, जिला मंदसौर को देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में चयनित किया गया है।

अपराधों की रोकथाम, कानून-व्यवस्था की स्थिति, पुराने मामलों के निपटारे, सामुदायिक पुलिसिंग, अपराधों की दोषसिद्धि और मैदानी सर्वे के आधार पर किए गए मूल्यांकन के बाद थाना मल्‍हारगढ़, जिला मंदसौर को देशभर के थानों में से नौवां स्थान प्राप्त हुआ है।

इसकी घोषणा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) द्वारा अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन, रायपुर, छत्तीसगढ़ में की गई । उक्त सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे डीजीपी कैलाश मकवाणा ने यह जानकारी दी ।

डीजीपी कैलाश मकवाणा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने मध्य प्रदेश के अन्य थानों को भी उत्कृष्ट बनाने के लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं।

वार्षिक अभिलेख और मैदानी सर्वेक्षण के आधार पर होता है मूल्यांकन :

गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आपराधिक आंकड़ों और महिलाओं, कमजोर वर्ग, संपत्ति संबंधी अपराध तथा गुमशुदा व अज्ञात शवों की पहचान के प्रयासों के निराकरण के आधार पर देश के सर्वश्रेष्ठ थानों का चयन किया जाता है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने थानों की रैंकिंग के लिये विभिन्न 70 पैमाने तय किए थे। मूल्यांकन के बाद मध्यप्रदेश से थाना मल्‍हारगढ़, जिला मंदसौर का चयन किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर थाना मल्‍हारगढ़, जिला मंदसौर ने देश के सभी थानों में 9वां स्थान प्राप्त किया।

चयनित किए गए सभी थानों का मूल्यांकन उनके वार्षिक अभिलेख एवं मैदानी सर्वेक्षण के आधार पर किया जाता है। जिसमें अपराधों की रोकथाम, कानून-व्यवस्था की स्थिति, पुराने मामलों के निपटारे, सामुदायिक पुलिसिंग, अपराधों की दोषसिद्धि, थाना भवन, साफ-सफाई, नागरिकों के लिए उपलब्ध सुविधा एवं गृह मंत्रालय द्वारा चयनित स्वतंत्र टीम द्वारा थाना क्षेत्र के लोगों, व्यापारियों, शिकायकर्ताओं से पूछताछ कर मूल्यांकन किया जाता है।

इन सभी मापदंडों पर मूल्यांकन के बाद मल्हारगढ़, जिला मंदसौर को 9वां स्थान प्राप्त हुआ।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे