मध्यप्रदेश पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध प्रदेश भर में चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस’ अभियान के तहत राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 1 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब, वाहन और अन्य सामग्रियां जब्त की गई हैं।
इन कार्रवाइयों ने शराब माफियाओं के नेटवर्क को गंभीर रूप से प्रभावित किया है और उनकी अवैध गतिविधियों पर आर्थिक चोट पहुँचाई है।
विभिन्न जिलों द्वारा की गई प्रमुख कार्रवाई
अलीराजपुर- जिले में थाना अम्बुआ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 1330 पेटी (लगभग 15 हजार 960 लीटर) अवैध शराब और एक ट्रक सहित कुल 62 लाख 56 हजार रुपये का मशरूका जब्त किया है। यह कार्रवाई इस माह की सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है।
भोपाल- राजधानी भोपाल में भी पुलिस ने शराब तस्करों पर नकेल कसते हुए महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल कीं। थाना कमला नगर पुलिस ने एक वाहन से विभिन्न ब्रांड की 25 पेटियाँ व बीयर सहित कुल 20 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है। वहीं, थाना खजूरी सड़क पुलिस ने 40 लीटर अवैध शराब व एक कार सहित लगभग 1 लाख 49 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की।
शिवपुरी- जिले की थाना करैरा पुलिस ने 24 पेटी देशी शराब, बोलेरो और कार सहित कुल 14 लाख 20 हजार रुपये का मशरूका जब्त किया। इसी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में दो अन्य कार्रवाइयों में पुलिस ने 1 लाख 31 हजार 660 रुपये की शराब और मोटरसाइकिल जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने भी आबकारी एक्ट के तहत 2 हजार 200 रूपए की मसाला शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया।
अन्य जिलों में भी की गई कार्रवाई
प्रदेश के अन्य जिलों में भी पुलिस का अभियान प्रभावशाली रूप से जारी रहा।
मुरैना: नूराबाद और अंबाह थाना क्षेत्रों में क्रमशः 5 लाख और 35 हजार रुपये की शराब जब्त।
मंदसौर: गरोठ क्षेत्र में एक मारुति कार से 30 पेटी शराब ( 1 लाख 500 हजार रूपए) पकड़ी गई।
सागर: मोतीनगर व सिविल लाइन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से स्कूटी और स्कॉर्पियो वाहन सहित भारी मात्रा में शराब बरामद की है। जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 48 हजार 800 रूपए है।
पन्ना: शाहनगर थाना पुलिस ने ब्रेजा कार व 40 पेटी शराब (कीमत 1 लाख 80 हजार) जब्त की।
उज्जैन: बड़नगर क्षेत्र में 22 हजार 500 रुपये की शराब बरामद।
छतरपुर: ग्राम हमा में 99 हजार रूपए की 198 लीटर शराब जब्त कर स्थानीय माफिया पर लगाम लगाई गई।
मध्यप्रदेश पुलिस नशे के अवैध व्यापार एवं संबद्ध आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध अपने सतत, दृढ़ एवं निर्णायक अभियान को जारी रखेगी, ताकि राज्य में शांति, सुरक्षा एवं सामाजिक स्वास्थ्य को और अधिक सशक्त किया जा सके।



