18.1 C
Bhopal

मुख्यमंत्री ने किया गेहूं की खरीदी 2600 रूपए एमएसपी पर खरीदी का एलान

प्रमुख खबरे

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को सागर जिले के बंडा में आयोजित एक कार्यक्रम में घोषणा की कि राज्य सरकार इस साल से गेहूं की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल MSP पर करेगी। यह ऐलान होते ही कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित किसानों में उत्साह नजर आया।

मुख्यमंत्री ने यहां 50.65 करोड़ रुपये की लागत वाले 16 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इससे पहले उन्होंने 35 करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित सांदीपनी स्कूल का लोकार्पण भी किया।

किसानों से अपील, “जमीन मत बेचना

सीएम मोहन यादव ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना पूरी होने के बाद यह इलाका कृषि के मामले में पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा। उन्होंने बताया कि सोयाबीन पर 5328 रुपये प्रति क्विंटल भावांतर की राशि दी जा रही है और धान पर बोनस भी जारी है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी जमीनें न बेचें।

कई परियोजनाओं को हरी झंडी

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने बंडा विधानसभा के लिए लांच नदी परियोजना को मंजूरी दी। इसके अलावा बंडा में सर्वसुविधायुक्त खेल स्टेडियम, शाहगढ़ में नया सिविल अस्पताल, बंडा अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम और ग्रामीण स्कूलों के भवन निर्माण की घोषणाएँ भी कीं।

उन्होंने कहा कि नगर निगम से लेकर नगर परिषद तक गीता भवन बनाए जाएंगे। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि बुंदेलखंड ने उन्हें मौका दिया, लेकिन वे क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं कर पाए।

लाड़ली बहनों को अब 1500 रुपये

सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना को 1000 रुपये से शुरू किया गया था, जिसे बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि बहनों को पैसा देने पर आपत्ति जताना बेहद शर्मनाक है।

मंच से सीएम ने शहीद राजेश यादव के स्वजन का सम्मान किया। साथ ही महिला क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम में शामिल खिलाड़ी क्रांति गौंड के पिता को भी सम्मानित किया। मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में कई मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे