16.1 C
Bhopal

पीएम किसान योजना की 21 वीं किश्त के 9 करोड़ से ज्यादा प्रधानमंत्री ने किए ट्रांसफर

प्रमुख खबरे

केंद्र सरकार की वैसे तो कई योजनाएं हैं जिनकी काफी चर्चा रहती हैं और जिनके जरिए अलग-अलग वर्गों को लाभ देने का काम किया जाता है।

पर सबसे ज्यादा चर्चित योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ही है। मौजूदा समय में इस योजना से करोड़ किसान जुड़े हैं।

इस पीएम किसान योजना का लाभ सिर्फ किसानों को मिलता है और इसी क्रम में इस बार करोड़ों किसानों को 21वीं किस्त का लाभ मिला है।

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 21वीं किस्त के पैसे हस्तांतरित किए। कोयंबटूर में आयोजित कार्यक्रम से ये किस्त जारी की गई।

ऐसे में अगर आप भी योजना के लाभार्थी हैं तो आप चेक कर सकते हैं कि आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे आए हैं या नहीं।

पीएम किसान योजना के तहत अब तक कुल 21 किस्त जारी हो चुकी है। जहां 20वीं किस्त बीती 2 अगस्त 2025 को जारी हुई थी, तो वहीं 21वीं किस्त आज यानी 19 नवंबर 2025 को जारी हुई।

किसानों के लिए ये बेहद खास समय होता है, जब उन्हें किस्त दी जाती है। हर बार केंद्र सरकार किस्त के रूप में किसानों की आर्थिक मदद करती है।

अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपके बैंक खाते में भी 2-2 हजार रुपये भेजे गए होंगे? पीएम किसान योजना से जुड़न वाले किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। इसी क्रम में 21वीं किस्त में भी 2-2 हजार रुपये दिए गए।

पीएम किसान योजना की किस्त जारी होने के बाद सरकार द्वारा लाभार्थियों को मैसेज भेजा जाता है। इसमें जानकारी होती है कि बतौर लाभार्थी आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे भेज दिए गए हैं

अगर आपको ये मैसेज नहीं आता है, तो आपको बैंक की तरफ से भी किस्त का मैसेज आता है जिसमें बताया होता है कि आपके खाते में 2 हजार रुपये आए हैं

आपके पास अगर मैसेज नहीं आया है और आपके पास अकाउंट का डेबिट कार्ड है, तो आप अपने नजदीकी एटीएम जाकर भी ये चेक कर सकते हैं कि आपके बैंक खाते में 21वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे