11.1 C
Bhopal

टाइगर अभी जिंदा है, बिहार में मतगणना से पहले जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

प्रमुख खबरे

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव अब नतीजे की ओर बढ गया है। ऐसे में अब सब की नजर गतगणना पर टिकी हुई है। शुक्रवार दोपहर तक तस्वीर साफ भी हो जाएगी की बिहार की जनता ने किस पर भरोसा जताया है। हालांकि एग्जिट पोल्स में साफ दिख रहा है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन रही है। सर्वे आने के बाद से जहां सत्ता पक्ष में खुशी की लहर है, तो विपक्ष ने एग्जिट पोल्स को नकार दिया है।

यहां पर बता दें कि अधिकांश एग्जिट पोल में एक बार फिर जदयू के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की संभावना व्यक्त की गई है। इससे जदयू नेताओं में खास उत्साह देखा जा रहा है। इस बीच, पटना के जदयू कार्यालय के सामने समर्थकों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े कई तरह के पोस्टर लगाए गए हैं। एक पोस्टर में नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर के साथ लिखा गया है- टाइगर अभी जिंदा है।

पोस्टर में उकेरी गई बिहार के विकास की तस्वीर
पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर है और लिखा गया है, दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, सवर्ण, अल्पसंख्यक के संरक्षक, टाइगर अभी जिंदा है। इधर, एक अन्य पोस्टर में बिहार के विकास की तस्वीर उकेरी गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई है। इस पोस्टर में लिखा गया है, ष्हम सबकी है एनडीए सरकार, तभी विकास की पटरी पर दौड़ रहा बिहार।ष्

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 122 सीटों के लिए मतदान हुआ। इससे पहले छह नवंबर को पहले चरण के तहत 121 सीटों पर वोट डाले गए थे। मतगणना 14 नवंबर को होनी है। मतगणना को लेकर सारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

बिहार में बहुमत का आंकड़ा है 122
मतदान के बाद विभिन्न एग्जिट पोल के जारी आंकड़े में एनडीए को बढ़त दिखाई गई है। हालांकि एग्जिट पोल अंतिम परिणाम नहीं हैं। बिहार में किसकी सरकार बनेगी, यह 14 नवंबर को ही स्पष्ट होगा। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं। यहां सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है। प्रदेश में इस समय नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे