हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह के “थार और बुलेट बदमाशों की पहचान” वाले बयान पर अब सियासी बवाल मच गया है।
डीजीपी ने गुरुग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि थार और बुलेट से बदमाश चलते हैं… जिसके पास थार है, उसका दिमाग घूमा होगा।
जिस तरह की गाड़ियां हैं, वो माइंडसेट शो करता है. थार गाड़ी वाले स्टंट करते हैं। हमारे एसीपी के बेटे ने थार से एक को कुचला, बाद में पैरवी करने आए।
डीजीपी ने आगे कहा कि हम लिस्ट निकालें, अपने पुलिस वालों की कितने पुलिस वालों के पास थार है। जिनके पास थार है उसका दिमाग घूमा होगा, थार गाड़ी नहीं है एक स्टेटमेंट है कि हम ऐसे हैं, तो ठीक है भुगतो फिर।
डीजीपी बोले कि दोनों मजे कैसे होंगे दादागिरी भी करें और फंसे भी नहीं… ऐसा कैसे होगा।
इस बयान के बाद अब सोशल मीडिया पर मीम्स, प्रतिक्रियाओं और तंज की बाढ़ आ गई है। सबसे दिलचस्प पलटवार आया पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की ओर से।
उन्होंने एक पोस्ट में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की बुलेट पर चलते हुए फोटो, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की थार और अपनी बुलेट बाइक राइड वाली तस्वीरें लगाईं और तीनों तस्वीरों को शेयर कर लिखा कि डीजीपी साहब, तो ये भी बदमाश हैं?
कमेंट में भी जंग शुरू
पोस्ट के बाद कमेंट सेक्शन में भी दिलचस्प जंग शुरू हो गई है। कई लोग डीजीपी के बयान को साहसिक और सटीक बता रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स इसे अतिशयोक्ति और वर्गभेदी मानसिकता करार दे रहे हैं।
हरियाणा की सियासत में ये बयान अब नया थार टर्निंग पॉइंट बन गया है, क्योंकि पुलिस सुधार की बात करने वाले डीजीपी अब सोशल मीडिया के निशाने पर हैं, और सियासी नेताओं ने मौका देखकर गियर पांचवें में डाल दिया है।



