20.5 C
Bhopal

रीवा से अपहृत तीन नाबालिग लड़कियां इटारसी रेलवे स्टेशन से बरामद

प्रमुख खबरे

मध्यप्रदेश पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है, जब रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र से अपहृत की गई तीन नाबालिग बालिकाओं को इटारसी रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया।

घटना 28 अक्टूबर की बताई जा रही है। रीवा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि सोहागी थाना क्षेत्र से अपहृत तीन नाबालिग बालिकाएं राजकोट की ओर जाने वाली किसी ट्रेन से यात्रा कर रही हैं। सूचना मिलते ही रीवा पुलिस ने त्वरित रूप से संबंधित इनपुट इटारसी में जीआरपी और स्थानीय पुलिस को भेजा।

इटारसी में जीआरपी थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक गया प्रसाद, आरक्षक अमित कुशवाहा एवं अमित कौशिक की टीम ने तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया। राजकोट की दिशा में जाने वाली सभी ट्रेनों की गहन जांच की गई।

इस दौरान तीनों अपहृत बालिकाएं प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर मिलीं। पुलिस टीम ने उन्हें अपनी सुरक्षा में लेकर जीआरपी थाना इटारसी के महिला डेस्क में सुरक्षित रखा, जहां आवश्यक देखभाल और परामर्श प्रदान किया गया।

रीवा पुलिस टीम के इटारसी पहुंचने पर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए तीनों बालिकाओं को उनके सुपुर्द किया गया।

इस पूरे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा संदीप मिश्रा एवं SDOP त्योंथर मनस्वी शर्मा (IPS) द्वारा मामले से जुड़े CCTV फुटेज भी खंगाले गए, जिससे महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए और लोकेशन की पुष्टि हो सकी।

रीवा एवं इटारसी पुलिस के बीच त्वरित समन्वय और जीआरपी टीम की तत्परता से एक संवेदनशील मामला सफलतापूर्वक सुलझ गया। यह कार्रवाही मध्य प्रदेश पुलिस की कार्यकुशलता, सजगता और बाल सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे