23.1 C
Bhopal

कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट की वाराणसी में आपात लैंडिंग, फ्यूल लीक की आशंका

प्रमुख खबरे

वाराणसी । कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट 6ई-6961 को उड़ान के दौरान फ्यूल लीक होने की आशंका पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 166 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे, जिन्हें सकुशल विमान से उतार लिया गया। वर्तमान मामले में हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और सभी संबंधित एजेंसियां जांच में लगी हुई हैं।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए वाराणसी पुलिस (गोमती जोन) ने बताया कि दोपहर 4:10 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को फ्लाइट क्रू की ओर से आपात स्थिति की सूचना दी गई। एटीसी ने तुरंत विमान को लैंडिंग की अनुमति दी और ग्राउंड टीम को सतर्क कर दिया गया। सावधानीपूर्वक विमान को रनवे पर सुरक्षित उतारा गया। लैंडिंग के तुरंत बाद सभी यात्रियों को बाहर निकालकर एयरपोर्ट के अराइवल हॉल में शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि यात्रियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है और सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं।

वहीं, सुरक्षा जांच और मरम्मत के लिए विमान को लगभग दो घंटे तक एप्रन (पार्किंग क्षेत्र) पर ही खड़ा रखा गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम अब इस मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान में ईंधन रिसाव (फ्यूल लीकेज) की तकनीकी समस्या सामने आई थी। इंडिगो की ओर से अभी तक कोई विस्तृत बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि तकनीकी परीक्षण और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ही यह इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इंडिगो फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी हो। 14 अक्टूबर को भी कोलकाता जा रही एक इंडिगो फ्लाइट को अगरतला एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे