22.1 C
Bhopal

राजधानी में रेप पीड़िता पर एसिड अटैक

प्रमुख खबरे

राजधानी भोपाल के पिपलानी इलाके में रेप पीड़िता पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार रात की है। पीड़िता सब्जी खरीदने ने निकली थी, तब स्कूटी सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

हालांकि हमले में युवती मामूली झुलसी है। प्रारंभिक इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

एएसआई राजीव मिश्रा के अनुसार भेल इलाके की 24 वर्षीय युवती ने कुछ समय पहले मिसरोद थाने में अपने लिव इन पार्टनर आकाश गांगल के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। इस मामले में आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

आरोपी युवक टाइल्स की दुकान पर काम करता है। गुरुवार रात करीब आठ बजे युवती पैदल बाजार सब्जी खरीदने के लिए जा रही थी। तभी गणेश मंदिर के पास काले रंग की स्कूटी पर सवार होकर आए आरोपी आकाश ने कांच की बोतल में रखे एसिड को उस पर फेंक दिया और भाग गया। गाड़ी आकाश का साथी चला रहा था और वह बैठा हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि पीड़िता मोटे कपड़े पहनते हुए थी, इसलिए उस पर एसिड का अधिक प्रभाव नहीं पड़ा और कपड़े जल गए। देर रात पुलिस ने आरोपियों के घरों पर दबिश दी, लेकिन वह वहां नहीं थे।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे