मासूमियत पर छाया किडनी संक्रमण, लेकिन अब इन बच्चों के लिए उम्मीद की नई किरण जगी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किडनी संक्रमण से प्रभावित बच्चों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन करने का संकल्प लिया है।
छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों के 9 बच्चों का इलाज नागपुर के प्रतिष्ठित अस्पतालों में चल रहा है, जहां उनकी बेहतर चिकित्सा का पूरा प्रबंध किया गया है।
छिंदवाड़ा के 7 और बैतूल के 2 बच्चों का उपचार नागपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज, एम्स अस्पताल, कलर्स हॉस्पिटल, न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और गेटवेल हॉस्पिटल जैसे प्रमुख अस्पतालों में चल रहा है।
मुख्यमंत्री के निर्देश के तहत कलेक्टर छिंदवाड़ा और बैतूल लगातार प्रभावित परिवारों के संपर्क में हैं और लोगो को हर आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही भोपाल से भी बच्चों के स्वास्थ्य और उपचार की नियमित जानकारी ली जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया है कि सभी 9 बच्चों के उपचार के सम्पूर्ण व्यय की राशि सीधे प्रभावित परिवारों को मुहैया कराई जाएगी। इसका उद्देश्य परिवारों पर आर्थिक दबाव न पड़ने देना और बच्चों को समय पर गुणवत्ता पूर्ण उपचार सुनिश्चित करना है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर छिंदवाड़ा ने नागपुर में उपचाररत बच्चों की सहायता हेतु तीन दल बनाए हैं। इन दलों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट और विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं, जो प्रभावित परिवारों के साथ निरंतर संवाद में हैं और उपचार प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा को दूर करने का उल्लेखनीय प्रयास कर रहे हैं।