नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। बिहार की 243 सीटों पर पर दो चरणों में मतदान होगा। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार 6 नवंबर को पहले और 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। वहीं 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। पहले चरण में मध्य बिहार की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में सीमा से सटे 122 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी। चुनावी कार्यक्रमों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा- मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि बिहार चुनाव पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार राज्य में कुल 7.43 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी वोटर सूची में हैं। इसके अलावा 14 हजार शतायु मतदाता यानी 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक भी मतदान के पात्र हैं। आंकड़ों के अनुसार 1.63 लाख सर्विस वोटर्स, 1.63 करोड़ युवा मतदाता (20-29 वर्ष) और करीब 14.01 लाख प्रथम बार वोट देने वाले (18-19 वर्ष) मतदाता शामिल हैं। ये सभी आंकड़े 30 सितंबर 2025 तक के हैं।
अब सिर्फ एक काल की दूरी पर चुनावी मशीनरी
निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए पूरी चुनावी मशीनरी को अब सिर्फ एक कॉल की दूरी पर ला दिया है। बिहार में कुल 90,712 बीएलओ , 243 ईआरओ और 38 डीईओ नियुक्त किए गए हैं, जिनसे अब सीधे संपर्क किया जा सकता है। मतदाता 1950 नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए केवल संबंधित जिले का एनटीडी कोड लगाकर +91-एसटीडी कोड1950 डायल करना होगा — जैसे पटना के लिए +91-612-1950. साथ ही, ईसीआई नेट ऐप के माध्यम से मतदाता अपने बीएलओ से कॉल बुक भी कर सकते हैं।
ईसीआई नेट ऐप होगा लॉन्च
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव से निर्वाचन आयोग का नया ‘ईसीआई नेट’ सिंगल विंडो ऐप लॉन्च किया जाएगा. इसे मदर आॅफ आॅल इलेक्शन ऐप्स बताया जा रहा है। यह ऐप बिहार चुनाव से पूरी तरह संचालित और सक्रिय रहेगा, जिसके जरिए निर्वाचन से जुड़ी सभी प्रमुख प्रक्रियाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी। ज्ञानेश कुमार ने कहा- सच यही है कि लोगों ने सोशल मीडिया पर एसआईआर को बहुत कुछ कहा। लेकिन सच ये है कि पॉलिटिकल पार्टीज ने एसआईआर की मांग की थी।
बिहार में बनाए गए 90,712 मतदान केंद्र
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां औसतन प्रति केंद्र 818 मतदाता रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 76,801 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं, जबकि 13,911 शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था (100%) की गई है। साथ ही, 1,350 मॉडल मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं ताकि मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।