29.1 C
Bhopal

मप्र में जहरीली सिरप का कहर: अब बैतूल में दो मासूमों ने तोड़ा दम, अब तक 16 ने गंवाई जान

प्रमुख खबरे

भोपाल। मध्य प्रदेश में जहरीली कोल्ड्रिफ कफ सिरप का कहर जारी है। छिंदवाड़ा में एक दर्जन से अधिक मासूमों को मौत की नींद सुलाने के बाद अब इस सिरप ने बैतूल में भी कहर बरपा दिया है। जिले के आमला ब्लॉक में दो मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। शुरुआती जांच में इन बच्चों की मौत का कारण भी किडनी फेल होना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, दोनों बच्चों का इलाज डॉ. प्रवीन सोनी ने किया था। इन्हें कोल्ड्रिफ कफ सिरप दी गई थी। बता दें कि मासूमों के लिए काल बने डॉ. सोनी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सीएमएचओ डॉ. मनोज हुरमाड़े ने बताया कि आमला विकासखंड के जामुन बिछुआ और कमलेश्वरा गांव में दो बच्चों की मृत्यु हुई है। दोनों का इलाज परासिया के डॉ. प्रवीण सोनी से कराया गया था। मामले की जांच की जा रही है। अभी यह साफ नहीं है कि दोनों बच्चों को कफ सिरप दिया गया था या नहीं। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दीप साहू ने बताया कि निहाल को गंभीर किडनी फेल्योर की समस्या थी और उसे भोपाल रेफर किया गया था।

दोनों मासूमों ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
बैतूल जिले में पहला मामला निहाल (2 वर्ष) पुत्र निखिलेश धुर्वे, निवासी जामुन बिछुआ का है। तबीयत बिगड़ने पर बच्चे को बैतूल और फिर एम्स भोपाल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा मामला कबीर (3 वर्ष 11 माह) पुत्र कैलाश यादव, निवासी राम नगर ढाना कलमेश्वरा का है। उसने भी इसी डॉक्टर से इलाज कराया था और 8 सितंबर को उसकी मौत हो गई। दोनों बच्चों के इलाज का समय अलग-अलग था, पर डॉक्टर एक ही निकला।

छिंदवाड़ा मामले में एक्शन शुरू
छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। एक ओर जहां सिरप को मप्र में बैन कर दिया गया। वहीं मौतों के सौदागर डॉ. संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा भी कर दी है। एडीएम धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक 14 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों में मुआवजा स्वीकृत कर दिया गया है और राशि परिजनों के खातों में पहुंच चुकी है। इसके अलावा छिंदवाड़ा के 8 बच्चे नागपुर अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी स्थिति पर नजर रखने के लिए प्रशासन स्तर पर एक टीम गठित की गई है, जिसमें डॉक्टर और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट शामिल हैं।

जबलपुर में कोल्ड्रिफ सिरप का गोदाम सील
रोड शो के दौरान इखढ प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल घायल, उपचार के बाद दोबारा हुए शामिल
वहीं, जबलपुर में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जबलपुर स्थित कातारिया फार्मास्युटिकल्स के डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम को सील कर दिया है। नायब तहसीलदार आदर्श जैन ने बताया कि जांच में पाया गया कि खांसी की यह सिरप यहीं से सप्लाई की गई थी। ये कंपनी के अधिकृत वितरक है। कलेक्टर और एसडीएम के निर्देश पर जिस गोदाम में सिरप का स्टॉक रखा गया था, उसे सील कर दिया गया है।

कोल्ड्रिफ सिरप का पूरा स्टॉक तत्काल प्रभाव से फ्रीज
वहीं ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीन पटेल ने कहा कि कोल्ड्रिफ सिरप का पूरा स्टॉक तत्काल प्रभाव से फ्रीज कर दिया गया था और सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट में सिरप को सबस्टैंडर्ड (मानक से नीचे) पाया गया है, इसके बाद कार्रवाई और तेज की गई और दवा की जब्ती की गई है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस ब्रांड की सिरप की ट्रेसिंग और सैंपलिंग की जा रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे